ETV News 24
बिहारसुपौल

SP, मनोज कुमार, ने अंतरजिला लूट गिरोह का किया पर्दाफाश

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला SP, मनोज कुमार, द्वारा टीम गठित कर अंतरजिला लूट गिरोह का पर्दाफाश करने की है।
पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने छापामारी कर अलग-अलग जगहों से अंतरजिला गिरोह के चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए SP, मनोज कुमार, ने बताया कि पिछले महीने जिले में लगातार हुई चार अपराधिक घटनाओं का उदभेदन किया गया है।
पिछले महीने लगातार हुई चार घटनाओं को लेकर टीम गठीत की गई थी।
जिसमें एक टीम त्रिवेणीगंज SDPO, गणपति ठाकुर, के नेतृत्व में दूसरा सुपौल सदर SDPO,कुमार इंद्रप्रकाश, के नेतृत्व में की गई थी।
पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी।
जिसके बाद बाजार में लगवाए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए अपराधियों को पकड़ा गया।
बताया गया कि अपराधियों द्वारा जिस कपड़े का उपयोग घटना को अंजाम देने में किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार चारों अपराधियों के पास से दो बाइक, एक पिस्टल, तीन कारतूस एवं लूट की नकद-01-लाख-12- हजार राशि की बरामदगी की गई है। वहीं कुमार ने ये भी बताया कि अपराधियों का यह गिरोह वर्ष-2015-16- से ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
बीच मे आपराधिक घटनाओं को बंद कर दिया था।
हाल हीं के दिनों में यह गिरोह फिर से सिर उठाया तो लगातार तबातोड़ कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया।
खासकर दवा व्यवसायों के साथ घटना को अंजाम देता था।
साथ हीं कुमार ने ये भी बताया की आगे भी कोई अपराध हो तो हम चाहगें की आगे भी अपराध पर लगाम लगाने के लिए हमारी टीम इसी तरह काम करे।
सभी अपराधियों को पुख्ता प्रमाण के साथ जेल भेजा जा रहा है।
आगे भी भेजा जाएगा।
वहीं कुमार, ने ये भी बताया की आज शराब कारोबारी बड़ी सजा मिली है।
वैसे छोटे छोटे कारोबारियों को छोटी सजा मिली है।
लेकिन आज एक बड़े शराब कारोबारियों को सख्त सजा मिली है जिसमें -10-वर्ष कारावास के साथ -01 – लाख का जुर्माना भी।

Related posts

नोखा में कोरोना से हुई पहली मौत

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर के लदौरा में दो वार्ड में मास्क का वितरण

ETV News 24

पुराने रंजिश में महिला सरपंच पर जानलेवा हमला ईलाज़ को सदर अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर

ETV News 24

Leave a Comment