ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय का मुख्यमंत्री ने किया उदघाटन- एक अरब आठ करोड़ की लागत से बनकर हुआ तैयार

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर– प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़की खरारी गांव के समीप नवनिर्मित शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय का पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को शुभ उद्घाटन किया। जिसके साथ हीं जिलेवासियों व प्रखंडवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई । ज्ञात हो कि जिले सहित पूरे बिहार में महाविद्यालयों के अभाव में छात्रों को तकनीकी पढ़ाई हेतु अन्य राज्यों पर आश्रित रहना पड़ता था जिससे उनका पढ़ाई खर्च के साथ साथ अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था। महाविद्यालय के खुलने से पूरे बिहार के छात्रों को लाभ मिलेगा। उदघाटन के दौरान महाविद्यालय भवन को फूलों एवं लाइटों से सजाया गया था। महाविद्यालय भवन निर्माण पर कुल खर्च तकरीबन 1 अरब 08 करोड़ के आसपास आई है जिसका निर्माण बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया गया। बता दें इस अभियंत्रण कॉलेज में फिलहाल चार अलग -अलग ब्रांच की पढाई शुरू हो गई है।इस अभियंत्रण कॉलेज के उद्धाटन हो जाने के बाद आसपास के इलाके का समग्र विकास होगा।बहुत कम समय में इस अभियंत्रण कॉलेज बनकर तैयार हुआ है। उदघाटन कार्यक्रम के दौरान करगहर विधायक वशिष्ठ सिंह, करगहर प्रखंड अध्यक्ष जदयू सह पैक्स अध्यक्ष रूपैठा मनोज कुमार सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष करगहर गुप्तेश्वर सिंह, हरिशंकर सिंह उर्फ नागा जी ,मुन्ना कुशवाहा मौके पर उपस्थित रहे।

Related posts

समाजसेवी स्वर्गीय जंगबहादुर रायजी की “15 वी पुण्य-तिथि ” पर उन्हें याद किया गया

ETV News 24

प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई

ETV News 24

मतगणना केन्द्र पर एंबुलेंस एवं चप्पे-चप्पे पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है-डीएम

ETV News 24

Leave a Comment