ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समाजसेवी स्वर्गीय जंगबहादुर रायजी की “15 वी पुण्य-तिथि ” पर उन्हें याद किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर निजामत स्थित “राजेश भवन ” परिसर में रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता-सह -समाजसेवी स्वर्गीय जंगबहादुर रायजी की “15 वी पुण्य-तिथि ” पर उन्हें याद किया गया और “श्रद्धांजलि सभा ” आयोजित कर उन्हें नमन किया गया l “श्रद्धांजलि सभा ” का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद रमेश राय, स्थानीय विधायक प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , कवि रामाश्रय राय राकेश तथा पूर्व प्रमुख मेरुना देवी ने संयुक्त रूप से किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता-अवकाशप्राप्त शिक्षक रामाशीष राय, संचालन-साहित्यकार रामाश्रय राय ‘राकेश ‘ , विषय प्रवेश -ईo राजेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन- प्रोफेसर दिनेश्वर राय ने की l मौके पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए विधायक प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय जँग बहादुर रायजी ने सदैव समाज के उत्थान और रेल कर्मचारियों के कल्याण के लिए काम किया था l वर्ष 1974 के ऐतिहासिक रेल हड़ताल में एलारसा के राष्ट्रीय नेता स्वo एस.के.ठाकुर तथा स्वo नरसिंघम के साथ मिल कर अपनी सक्रिय भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया l आंदोलन के समय 1974 में लगभग डेढ़ साल तक उन्हें जेल में गुजरना पड़ा l वो एक महान समाजसेवी और क्रान्तिकारी रेल ट्रेड यूनियन के नेता के रूप में सदैव याद किए जाते रहेंगे l मौके पर कवि रामाश्रय राय राकेश , पूर्व शिक्षक रामाशीष राय, पूर्व जिला पार्षद रमेश राय, पूर्व प्रमुख मेरुना देवी , प्रोफेसर दिनेश्वर राय, ईo राजेश कुमार , रेलवे ट्रेड यूनियन नेता रामस्वार्थ राय, ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला , लियाफी के सचिव प्रमोद कुमार पप्पू , पत्रकार राजकुमार राय, समाजसेवी सह अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन , विधा भूषण सिंह यादव , मोo रूहुल्लाह खान गुड्डू , ज्योतिष महतो , राजेन्द्र राय, करम चंद, अमलेन्दु  कुमार ,शिव नारायण राय, बिंदेश्वर राय, अशोक राय, जयलाल राय, मनीषा कुमारी , जगदीश राय, उमाकांत राय तथा संदीप सरकार आदि मौजूद थे l

Related posts

झारखण्ड के पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की

ETV News 24

नशे में धुत्त पीआरएस गिरफ्तार मेडीकल के बाद भेजा जेल

ETV News 24

राजनीति में गिरती नैतिकता पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा कि एक वक्त था कि रेल दुर्घटना पर मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले नीतीश आज कभी भाजपा का पैर पकड़ तो कभी लालटेन पर लटककर बने रहना चाहते हैं CM

ETV News 24

Leave a Comment