ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नशे में धुत्त पीआरएस गिरफ्तार मेडीकल के बाद भेजा जेल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर चकमेहसी थाना क्षेत्र के गोराई पंचायत भवन के समीप शनिवार की देर रात नशे में धुत मनरेगा कर्मी को चकमेहसी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस में सामुदायिक अस्पताल कल्याणपुर में मेडिकल जांच कराई। है . गिरफ्तार मनरेगा कर्मी पहचान हसनपुर थाना अंतर्गत मालदह गांव निवासी गंगा प्रसाद सिंह का पुत्र संजीत कुमार के रूप में बताया गया है. ।गोराई पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक पद पर कार्यरत है.। मामले मिली जानकारी के अनुसार गोराई पंचायत का पंचायत रोजगार सेवक पंचायत भवन के पास ही रात्रि को डेढ़ बजे के आसपास ग्रामीणों ने देखा जो रह रह कर चिल्लाया करता था. इससे से अनहोनी की आशंका को भांपते हुए, चकमेहसी पुलिस को सूचित किया . सूचना पर पहुंचे चकमेहसी पुलिस ने पंचायत भवन गोराई के पास सड़क के किनारे धुत्त एक युवक को देखा .पुलिस ने उसकी स्थिति को देखते हुए उससे पूछ ताछ किया. तो अपना पहचान गोराई पंचायत के रोजगार सेवक के रूप में हुई हैं.. गिरफ्तार पीआरएस की पहचान हसनपुर थाना अंतर्गत मालदह गांव निवासी गंगा प्रसाद सिंह का पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई हैं .मामले में ग्रामीणों का यह भी बताना है, कि मार्च क्लोजिंग के अवसर पर उसके कई अन्य साथी द्वारा पंचायत भवन परिसर में ही जश्न मनाया जा रहा था।मामले में थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति का बताना है, कि मेडिकल में नशे की पुष्टि हुई है.। जिसके आधार पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेजने की करवाई की जा रही है.। वही मामले में कल्याणपुर मनरेगा पीओ महेश भगत का बताना है,कि सूचना मिली ।विधिसम्मत विभागीय कार्रवाई की बात कही।

Related posts

नोखा प्रखंड में बीएलओ की बैठक में आधार सीडिंग की दी गयी जानकारी

ETV News 24

बरात में चली राइफल से गोली घटनास्थल पर ही युवक की मौत

ETV News 24

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राजद ने बीजेपी की केंद्र सरकार को घेराल

ETV News 24

Leave a Comment