ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

छात्रा को नि:शुल्क शिक्षा के मुख्यमंत्री के घोषणा के बाबजूद नामांकन शुल्क लिए जाने के खिलाफ आइसा का धरना!

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।

मुख्यमंत्री द्वारा छात्रा को नि: शुल्क शिक्षा देने की घोषणा के बाबजूद एलकेवीडी कालेज समेत अन्य स्कूल, कालेजों में 11 वीं में छात्राओं से नामांकन शुल्क लिए जाने के खिलाफ प्रिंसिपल,वीसी आदि को जानकारी देने के बाद रविवार को आइसा के डॉ० एल .के. भी डी. कॉलेज अध्यक्ष मो० जावेद के नेतृत्व में प्रखण्ड के घरों में लाकडाउन का पालन करते हुए धरना दिया गया. धरना के दौरान इंटर में सभी वर्ग के छात्रा एवं एससी/ एसटी छात्र का नामांकन शुल्क लिए जाने पर रोक लगाने को लेकर नारे लिखे कार्डबोर्ड लहराते हुए जोरदार नारेबाजी की गई. वहीं डॉ. मौके पर एलकेभीडी कॉलेज आइसा के अध्यक्ष मो० जावेद ने बताया मुख्यमंत्री की घोषणा नि:शुल्क नामांकन की घोषणा के बावजूद डॉ. एलकेभीडी कॉलेज में शुल्क लिया जा रहा है. यह अन्याय है. अगर शुल्क लेना बंद नहीं किया जाता है तो आइसा कॉलेज में धरना- प्रदर्शन करेगी.
विदित हो कि मुख्यमंत्री का घोषणा है कि स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक सभी वर्ग के छात्राएं एवं SC/ ST वर्ग के छात्र का नि:शुल्क नामांकन लेना है फिर भी कॉलेज नामांकन शुल्क वसूल रही है. जबकि लॉकडाउन में अभिभावक एवं छात्रों का आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. छात्राओं एवं एससी/ एसटी वर्ग के छात्रों का नि:शुल्क नामांकन किया जाए अन्यथा आइसा छात्रों को गोलबंद कर चरणबद्ध आंदोलन करेगी. वहीं धरना- प्रदर्शन में मो० एहसान, मो० भोला, मो० सेराज अनवर, मो० इरफान, मो० जहँगीर ने धरना में भाग लिया. धरना-प्रदर्शन का आयोजन हरिशंकरपुर बधौनी, शाहपुर बधौनी, रहिमाबाद, ताजपुर आदि पंचायतों के दर्जनों घरों में किया गया।

Related posts

डीआरएम के सम्मान में अभिनंदन सह विदाई समारोह

ETV News 24

नौबतपुर में एक युवक संदेह आत्मा की स्थिति में मौत हुई

ETV News 24

भारत रत्न’ सरदार बल्लभ भाई पटेल के 147वीं जयन्ती मनाई गई

ETV News 24

Leave a Comment