ETV News 24
देशबिहारसहरसा

हथियार व कारतुस के साथ चार बदमाश लूट की बाईक के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा

सहरसा जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिख रही है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्यवाही कर चार बदमाशों को हथियार, कारतुस व लुट की बाईक के साथ गिरफ्तार किया है। बीते दिनों जिले के सदर थाना क्षेत्र के विनीत पेट्रोल पंप के आगे आरा मिल के सामने मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों के द्वारा ठोकर मारकर अपराधी द्वारा सुभाष यादव नामक व्यक्ति का मोटरसाइकिल एवं ₹ 52000 लेकर भागने के आरोप में सहरसा सदर थाना कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड के अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कांड में प्रयुक्त किए गए मोटरसाइकिल एवं लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त में सोनू कुमार एवं शिवम कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने दो युवकों को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक पल्सर मोटरसाइकिल (बिना रजिस्ट्रेशन) के लुटी गई पेशन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद की है। वहीं दूसरी ओर पतरघट ओपी क्षेत्र के भरना टोला भद्दी में वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति को अग्नियास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया जिसमें पुलिस ने दो युवक दिलखुश कुमार एवं मिथिलेश यादव को एक देशी कट्टा, एक करतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रेस वार्ता के दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पतरघट ओपी ध्यक्ष अजित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Related posts

समस्तीपुर पुलिस ने 6 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित हीरा ज्वेलर्स से हुए एक करोड़ रुपए के जेवरात लूट मामले का खुलासा किया है

ETV News 24

कैडर मर्जर और मंहगाई भत्ता फ्रिज करने के खिलाफ स्टेशन मास्टरों ने भी आंदोलन छेड़ा

ETV News 24

आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो व्यक्ति बुरी तरीके से घायल

ETV News 24

Leave a Comment