ETV News 24
देशबिहारसहरसा

जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा

बिहार के सहरसा में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय परिसर से कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में बनाए गए 13 जांच केंद्रों पर आज से COVID-19 की जांच शुरू किया गया है हो जिसकी जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी प्रखंडों में जागरूकता रथ को रवाना किया गया है, इसका मुख्य उद्देश्य है कि जिले में 13 केंद्रों पर कोरोना की जांच शुरू हुई है।वहीं जिलापदाधिकारी कौशल कुमार ने लोगों से यही अपील करते हुए कहा है कि जिसको भी कोरोना संबंधित किसी भी तरह का लक्षण प्रतीत होता है तो वह निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करा सकते हैं।साथ ही आज से टोल फ्री नंबर लांच किया गया है कोरोना परामर्श केन्द्र का उस टोल फ्री नंबर पर डाइल कर के कोरोना संबंधित परामर्श ले सकते हैं।और उन्होंने एक अगस्त से दुकानदारों को मिली विशेष छूट के मद्देनजर मीडिया के माध्यम से पुनः जिलापदाधिकारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है, खास कर शहरी क्षेत्रों में भीड़ भाड़ वाले जगह पर दुकानें भी खुल गई है ऐसे में और ज्यादा खतरा उत्पन होने का डर बना हुआ रहता है इस लिए जिले वासियों अपील करता हूँ घर से बाहर निकलते समय मुँह पर मास्क जरूर लगाए बगैर मास्क लगाए घर से बाहर न निकले अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले शोसल डिस्टेन्स का ख्याल जरूर रखें भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें ताकि COVID-19 के बढ़ते संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।

Related posts

करगहर में झोलाछाप डॉक्टर एक्सरे अल्ट्रासाउंड तथा पैथोलॉजी की बड़ी संख्या स्वास्थ्य विभाग करवाई के नाम पर करती है खानापूर्ति

ETV News 24

क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलकर घर पहुंचते प्रवासी का सैंपल रिपोर्ट आया पॉजिटिव

ETV News 24

जिले के उद्यमियों के बीच साइबर फ्रॉड, वित्तीय समावेशन विषय के ऊपर एक क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment