ETV News 24
Other

सी, ए, ए – एन,पी, आर एवं एन आर सी के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना का दूसरा दिन

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

संविधान बचाओ मोर्चा के बैनर तले आयोजित ताज रेस्ट हाउस के समीप नागरिकता क़ानून संशोधन, एन पी आर एवं एन आर सी के विरुद्ध अनिश्चित कालीन धरने के दूसरे दिन हज़ारो की तादाद में महिलाओं ने भाग लिया जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओं ने हाथो में सरकार द्वारा बनाए गए इस काले क़ानून के विरुद्ध नारे लिखे तख्तियों के साथ अपना विरोध दर्ज किया।
आज के धरने को सम्बोधित करने आये पूर्व सांसद अली अनवर में इस क़ानून को गलत और देश की एकता को तोड़ने वाले क़ानून को स्वागत योग्य न बताते हुए पुरज़ोर तरीके से विरोध करने की बात कही और स्थानीय विधायक सुदय यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा के गुलदस्ता की तरह सजे इस देश को काला क़ानून बना कर तोड़ने वाले क़ानून का हम पूरी तरह से विरोध करते हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने भी इस धरने को सम्बोधित करते हुए जहानाबाद की औरतों को इस काले क़ानून के विरुद्ध सड़क पर आकर धरने पर बैठने के जज्बे को सलाम करते हुए इस क़ानून सम्बन्धी कई बारीकियों से अवगत कराया साथ ही इस मौके पर मुज़्ज़म्मिल ईमाम, डॉ सुल्तान अहमद, ताबिश वारसी, हरिलाल यादव एवं माले के नेताओं ने भी सम्बोधित किया।
उक्त आशय की जानकारी संविधान बचाओ मोर्चा के आयोजक सह मीडिया प्रभारी मुज़म्मिल इमाम ने दी

Related posts

जल जीवन हरियाली योजनान्तर्गत सबेया मदरसा में किया गया बृक्षारोपण।

admin

बेगूसराय में गोलियों की तरतराहट से एक बार फिर गूंजा मुफस्सिल थाना

ETV NEWS 24

आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चे व पाँच लोग घायल

admin

Leave a Comment