ETV News 24
Other

राज्यव्यापी मानव श्रृंखला आज

रिपोर्ट:-बलराम कुमार

त्रिवेणीगंज सुपौल

सुपौल जिला DEO, योगेश मिश्रा,ने अपने कार्यालय में आगामी 19 जनवरी राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में जल जीवन हरियाली,नशा मुक्ति, दहेज प्रथा,बाल विवाह,से मुक्ति के लिये।
राज्यव्यापी मानव श्रृंखला की पूर्णरूपेण तैयारी के बिषय में बताया।
कि तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, सभी स्कूली बच्चे, शिक्षक, अभिभावक, सहित हजारों की संख्या में 19 जनवरी राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को लेकर लोग सड़क पर उतड़ कर इसे सफल बनाने का मन बना चुके हैं।
क्योंकि यह श्रृंखला मानवता के लिए अतिआवश्यक है।
इसलिये लोग स्वतःअपनी भागीदारी ले रहे हैं।
साथ ही यह राज्यव्यापी मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी।
लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह देखी जा रही है।
रही बात कुछ शिक्षक संघो द्वारा इस मानव श्रृंखला का बहिष्कार का। जानकारी मिली है।
मैं उनलोगों से भी आह्वान करता हूँ की आप लोग भी अवश्य इस ऐतिहासिक मानव श्रृंखला का हिस्सा बनके अपने को गौरवान्वित करें।

Related posts

मार्च महीने में असामयिक वर्षा/ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के भुगतान के लिए 518.42 करोड़ रूपये की राषि स्वीकृत

admin

यज्ञस्थल से बाइक चोरी, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप ..

admin

डेहरी-ऑन-सोन एसडीओ तथा एएसपी के नेतृत्व में गोपी बिगहा, महादेवा तथा रूद्रपुरा में अवैध स्टोन क्रशर के खिलाफ छापामारी अभियान चलाई गई

admin

Leave a Comment