ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में दो मंत्रियों के पुत्र-पुत्री आमने-सामने

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर लोकसभा सीट पर इस बार चुनावी हवा में एक नया रंग घुल रहा है। यहां के चुनावी इतिहास में पहली बार लोजपा (रामविलास) ने महिला उम्मीदवार शांभवी चौधरी को मैदान में उतारकर एक नई कहानी की शुरुआत की है।समस्तीपुर की चुनावी भूमिका में आज तक कोई महिला नेता नहीं थी जो संसद तक पहुँच सकी हो। इस बार शांभवी चौधरी का कदम राजनीति के मैदान में उम्मीदों की नई किरण जगा रहा है।वहीं, कांग्रेस के युवा प्रत्याशी सन्नी हजारी के साथ शांभवी का मुख्य मुकाबला इस चुनावी दंगल में होने जा रहा है।दोनों ही युवा प्रत्याशी अपने अपने तरीकों से मतदाताओं को आकर्षित करने में लगे हुए हैं और इसी के साथ एक ऐतिहासिक चुनावी जंग की नींव रखी जा रही है।

Related posts

12 जून को नीतीश की अगुवाई में विपक्षी दलों की बैठक व पीएम मोदी का संभावित बिहार दौरा: पीके ने कहा कि लोकसभा-2024 में मोदी, लालू, नीतीश, कांग्रेस किसी पर मत ​​करिए भरोसा, साथ बैठकर प्रेसवार्ता करने से विपक्षी एकता होनी होती तो 10 साल पहले हो जाती

ETV News 24

सन्नी कुमार यादव बने भाजपा युवा मोर्चा पटना ग्रामीण जिला के नए मंत्री

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र में गैंगरेप पीड़िता से मिला माले का शिष्टमंडल

ETV News 24

Leave a Comment