ETV News 24
देशबिहारसहरसा

पेट्रोल डीजल की महंगाई को राजद कार्यकर्ताओ ने निकाली साइकिल रैली

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा

पेट्रोल डीजल की महंगाई को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने जिले भर में साइकिल रैली निकाल कर सरकार का विरोध जताया गया।वही राजद कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला परिषद पहुंचकर कार्यक्रम किए।सरकार की निकम्मी और बढ़ती महंगाई को लेकर। सहरसा जिला के विधायक अरुण कुमार यादव ने बताया कि अभी खेत में फसल रोपनी का समय हो गया है,बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल को लेकर किसान फसल रोप नहीं पाते हैं।वहीं फसल को लगाने के लिए डीजल इतनी महंगे मिलेंगे।फसल भी महंगे में बाज़ार में लेने के लिए कोई तैयार नहीं होते हैं। किसान गरीबों की कमर टूट जाती है,और बताएं कि सरकार की नीति किसान विरोधी हमेशा रही है। जिससे मध्यमवर्ग गरीब किसानों की कमर टूट जाती है।वही विधायक ने चीन चीन बॉर्डर के लद्दाख मैं हुए शहीद कुन्दन यादव का भी चर्चा का जिक्र किए,हमारे सिपाही आज बिना हथियार के बॉर्डर पर तैनात थे और सभी एकजुट होकर चीनी घुसपैठियों के साथ लड़ने के लिए तैयार हुए लेकिन हथियार नहीं रहने पर भारत के लाल कुंदन यादव हमारे गाँव के ही रहने वाले हो गए शहीद।साथ ही विधायक ने बताया की हमारे यहां के शहीद कुंदन ने अपनी पत्नी से बात किया मृत्यु से 5 दिन पूर्व हमारी हथियार सरकार रख वाली है हमारे पास लड़ने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। साथ ही पुलवामा हमले पर भी चर्चा विधायक अरुण यादव ने किए।विधायक अरुण यादव ने बताया कि सरकार साजिश के तहत अपने सैनिकों को मरवाने मे आगे रहते हैं। साथ ही साथ ही प्रधानमंत्री का भी उन्होंने जिक्र किया कि देश में हिंदू-मुसलमान के एकता में नफरत फैला दिया। जिससे हम हिंदू मुसलमान अभी भी एक दूसरे से मिलने से कतराते रहते हैं यह सब साजिश है,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का।

Related posts

राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक सौरव सुमन एवं शिक्षिका निशी कुमारी

ETV News 24

सौ लोगों का लगा कोरोना टीका

ETV News 24

जिला को गौरवान्वित किया डॉक्टर केशव कुमार ने

ETV News 24

Leave a Comment