ETV News 24
दिनाराबिहाररोहतास

सौ लोगों का लगा कोरोना टीका

दिनारा (रोहतास)।प्रखंड क्षेत्र के बलिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय करमैनी में शिविर के माध्यम से सौ लोगों को कोरोना 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए 44 से उपर आयु के लोगों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोनावायरस की लडाई में सबको सजग रहने के साथ ही टीकाकरण एवं जांच कराना जरूरी है। जबकि बीसीएम विरमनी सिंह ने बताया कि सभी आशा की जांच एन्टीजन कीट एवं आरटीसीआर दोनों विधि से किया गया। जबकि केयर इंडिया के धनंजय कुमार ने बताया कि टीकाकरण अभियान को तेज कर प्रतिदिन किया जा रहा है। रविवार को करमैनी प्राथमिक विद्यालय में सौ लोगों का टीकाकरण किया गया। कोरोनावायरस की गाइडलाइन एवं पूर्णतः सावधानी पूर्वक दिनारा,समहुती,करमैनी में रविवार को टीकाकरण किया गया। मौके पर आशा कुमारी एएन‌एम,प्रभात रंजन कम्यूप्यूटर प्रभात रंजन,प्रध्यानाध्यापक अरविंद तिवारी, नीलू देवी,जैनिटाइटलर सहित सभी सेविका,मीना देवी, संध्या देवी सहित सभी आशा उपस्थित रही। टीकाकरण पूरे नौ बजे से शुभारम्भ हो गया था। जिसमें आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर जरूरी है।

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष कुमार जी के अध्यक्षता कल्याणपुर प्रखंड प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी कांग्रेस कमेटी के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस वार्ता

ETV News 24

आभरब्रीज निर्माण को लेकर 20 जनवरी को पदयात्रा के मार्फत डीआरएम एवं डीएम को स्मार-पत्र सौंपा जाएगा-रेलवे विकास मंच

ETV News 24

लखनऊ से भटके भाई-बहन शेखपुरा पहुंचे मां के साथ घर पूर्णिया जाने को निकले थे

ETV News 24

Leave a Comment