ETV News 24
पटनाबिहार

पप्पू यादव ने एनएमसीएच के अधीक्षक से की मुलाकात

एनएमसीएच में स्वास्थ्य कर्मी और दवाओं की भारी कमी: पप्पू यादव

पटना : बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए एनएमसीएच को राज्य सरकार ने कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है। एनएमसीएच की व्यवस्था का जायजा लेने सोमवार को जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक विनोद कुमार सिंह से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि एनएमसीएच को सरकार ने कोरोना अस्‍पताल तो घोषित कर दिया है लेकिन इलाज के लिए अस्पताल को कुछ भी नहीं दिया है। अस्‍पताल की ओर से डॉक्‍टर, स्वास्थ्य कर्मी और रेमडेसिविर दवा उपलब्‍ध कराने के लिए सरकार से मांग की गई है लेकिन अब तक यहां कुछ भी उपलब्‍ध नहीं कराया गया है।

आगे उन्होंने कहा कि ऐसी खराब व्यवस्था में यह सवाल उठता है कि क्‍या सिर्फ कोरोना अस्‍पताल घोषित करने से कोरोना खत्‍म हो जायेगा? राज्य सरकार अस्‍पताल द्वारा की गई मांगों को पूरा करने में अक्षम है।

पप्पू यादव ने कहा कि एनएमसीएच अस्पताल में एक पर्चा चिपका दिया गया है कि रजिस्ट्रेशन बंद है और बेड उपलब्ध नहीं है। ये हाल है बिहार के कोविड अस्पताल का। यह सब स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का नतीजा है।

Related posts

ताजपुर अंचल-प्रखण्ड पर अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा

ETV News 24

आवेदन देने, मिलकर शिकायत करने के दो महीने बाद भी तारा चापाकल ठीक नहीं करा पाई पीएचईडी- सुरेन्द्र

ETV News 24

मुसरीघरारी थानान्तर्गत गंगापुर दवा एवं कीटनाशक व्यवसायी से 1000000/- (दस लाख) रुपये की फिरौती मांगने वाला 3 गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment