ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

आवेदन देने, मिलकर शिकायत करने के दो महीने बाद भी तारा चापाकल ठीक नहीं करा पाई पीएचईडी- सुरेन्द्र

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर
सरकार के करोंड़ों रूपये डकारने वाले जिले का पीएचईडी विभाग काम का नहीं सिर्फ़ दिखाबा का है. यहाँ जनता के दुखदर्द का समाधान करने के बजाए अधिकारी और कर्मी दिनभर बैठकर उनसे उगाही के रास्ते तलाशते नजर आते हैं. नजराना दिये तो काम हुआ वरना आफिस का चक्कर महीने तक लगाते रहें. कोई सुनने-पूछने वाला नहीं. ये प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को कहा कि ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर वार्ड-10 स्थित उनके घर के बगल का तारा चापाकल करीब दो महीने से खराब हो गया. इसकी खराबी ठीक कर दर्जन भर घरों को पेयजल आपूर्ति चालू करने की मांग पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से की गई. गड़बड़ी ठीक नहीं किए जाने पर पुनः रिमाईंड किया गया. तब भी ठीक नहीं किया गया. तत्पश्चात वरीय भाकपा माले नेता जीबछ पासवान के साथ बड़ा बाबू से मिलकर चापाकल ठीक कराने का आग्रह किया गया बाबजूद ठीक नहीं किया गया. शनिवार को पुनः कार्यपालक अभियंता को आवेदन सौपकर मोतीपुर समेत अन्य खराब तारा एवं अन्य सरकारी चापाकल एक सप्ताह के अंदर ठीक कराने अन्यथा 25 अगस्त से आंदोलन की राह पकड़ने की चेतावनी माले नेता सुरेन्द्र ने दी है।

Related posts

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान समस्तीपुर जिला कार्यसमिति का बैठक सातनपुर में आयोजित किया गया

ETV News 24

तीसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, गूंजा ऊं नम: शिवाय

ETV News 24

अधिकारियों की टीम में बागमती तटबंध का किया निरीक्षण

ETV News 24

Leave a Comment