ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जिला को गौरवान्वित किया डॉक्टर केशव कुमार ने

*एमडी ऑफ मेडिसिन की परीक्षा में किया टॉप*

*अल करीम विश्वविद्यालय की एमडी परीक्षा में डॉ केशव हुए फर्स्ट क्लास फर्स्ट!*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

मोरवा प्रखंड सारंगपुर पूर्वी पंचायत के किसान श्याम कुमार सिंह के पुत्र डॉक्टर केशव कुमार ने अल करीम विश्वविद्यालय कटिहार द्वारा आयोजित एम डी की परीक्षा में फर्स्ट क्लास फर्स्ट रिजल्ट लेकर मोरवा सहित संपूर्ण समस्तीपुर जिला को गौरवान्वित कर दिया है। मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल कटिहार से डॉक्टर केशव कुमार ने विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2022 के जुलाई महीने में ली गई एम डी ऑफ मेडिसिन की परीक्षा में संपूर्ण विश्व विद्यालय में कई सौ छात्रों में फर्स्ट क्लास फर्स्ट रिजल्ट लेकर क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है। मैट्रिक किसान पिता श्याम कुमार सिंह और नन मैट्रिक गृहणी माता श्रीमती शोभा देवी के पुत्र डॉक्टर केशव कुमार अपनी दो शिक्षिका बहने वंदना कुमारी और अर्चना कुमारी के एकमात्र भाई हैं। अपनी इस उपलब्धि के लिए डॉक्टर केशव कुमार अपने परिश्रम के साथ माता पिता के अभूतपूर्व सहयोग को श्रेय दे रहे हैं। जीवन में चिकित्सा सेवा के द्वारा डॉ केशव कुमार समाज की सेवा विशेषकर गरीबों के उत्थान के प्रति समर्पित रहने को संकल्पित हैं। शनिवार 13 अगस्त को उत्कृष्ट परीक्षा फल का रिजल्ट आने के बाद डॉक्टर केशव कुमार के घर पहुंचते ही माता-पिता एवं परिजनों द्वारा मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई।डॉ केशव कुमार की इस उपलब्धि पर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक रण विजय साहू, मुखिया कृष्ण देव राय, डॉ आदित्य कुमार सिंह, शशांक कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, हेमंत कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, मंटुन कुमार सिंह, मुकुंद कुमार सिंह ने डॉ केशव कुमार को हार्दिक बधाई दी है।

Related posts

मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी से शिकायत पशु शेड निर्माण में राजमिस्त्री का पैसा

ETV News 24

समस्तीपुर के उजियारपुर में सुबह एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी

ETV News 24

नल जल योजना की टंकी ध्वस्त एक की मौत दो घायल

ETV News 24

Leave a Comment