ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

राजद के प्रदेश महासचिव बिजय सम्राट ने फुल चोढ़ गांव जाकर मृतक परिवारों से मिलकर हर संभव मदद करने की भरोसा दिलाएं

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के फुलचोढ़ निवासी सुरेश मिस्त्री पिता हरखू मिस्त्री का बिजली तार के चपेट में आ जाने से उनकी मृत्यु हो गई, एवं अपने पीछे पत्नी और चार बच्ची को छोड़ कर चले गए। इस विकट की घड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव कर्मठ एवं अनुभवी विजय सम्राट ने पीड़ित परिवार से मिलकर गहरी शोक संबेदन प्रकट की गौरतलब है कि राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट के द्वारा कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन में भी अपना भूमिका निभाने वाले कर्मठ नौजवान बिजय सम्राट ने करोना संक्रमण बीमारी में भी अपना जान जोखिम डालकर निस्सहाय एवं लाचार लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री देकर गरीबों के दिल में समा गए हैं। महादलित परिवारों ने कहा कि विजय सम्राट मेरे दिल के धड़कन है हम कभी भुला नहीं सकते उन्होंने कहा की भगवान से उनके लिए लंबी उम्र का कामना करते हैं। इसी तरह गरीबों को मदद करते रहें। एवं इस दुख घड़ी में फुल चोढ़ गांव में करंट के चपेट में आने से सुरेश मिस्त्री को घटनास्थल पर ही मौत हो गई इस दुख की घड़ी में विजय सम्राट मृतक के घर जाकर दुख व्यक्त करते हुए। खाने पीने की सामग्री चावल,आटा उपलब्ध कराए और सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाएं
इस दु:ख की घड़ी में सामिल हुए पूर्व प्रमुख सुरेंद्र यादव,मुन्ना जी जिला प्रधान महासचिव विजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष शंभू यादव,मीडिया प्रभारी रवि जीत यादव,राकेश रंजन उर्फ धुरी जी पूर्व पंचायत समिति बालेश्वर यादव,पूर्व पंचायत समिति प्रकाश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद चौरसिया, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष बेचू खान,रामजतन यादव,पिंटू कुमार एवं अन्य लोग शामिल हुए।

Related posts

महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार रोकने, कालाधन लाने का वादा करने वाली मोदी सरकार अक्षत- भभूत बांटकर जनता को कर रही गुमराह- धीरेंद्र झा

ETV News 24

एक दिवसीय संतमत सतसंग का किया गया आयोजन

ETV News 24

सावरकर के जन्म दिवस पर संसद भवन का उदघाटन दुर्भाग्यपूर्ण

ETV News 24

Leave a Comment