ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सावरकर के जन्म दिवस पर संसद भवन का उदघाटन दुर्भाग्यपूर्ण

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर प्रखंड तथा नगर राजद के तत्वाधान में शहर के धर्मपुर स्थित एक निजी विवाह भवन में “प्रखंड स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा ” आयोजित की गयी l विषय- प्रवेश जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन राजद नेता डाo सूरज दास ने की l भारत रत्न बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह बिहार विधान परिषद के उप सभापति रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ￰शोषित व पीड़ित समाज को जगाने, संगठित करने, अपनी शक्ति से परिचित कराने तथा अपने अधिकारों का प्रयोग सम्मान सहित करने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने दलितों को “शिक्षित हो, संघर्ष करो और संगठित हो” का नारा देकर मुक्ति का रास्ता दिखाया l बाबा साहेब को केवल दलित हितों को बढ़ाने तथा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ही केवल याद नहीं किया जाता है बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण एवं उसके आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए भी याद किया जाता है l बाबा साहब ने सामाजिक असमानता को दूर करने एवं वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारतीय संविधान के निर्माण में अनेक प्रावधान किए l इसके लिए संपूर्ण देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे l अपने सम्बोधन के क्रम ने बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बाबा साहेब स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री,भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे l भारत के सबसे प्रमुख समाज सुधारकों में से एक, अंबेडकर को भारत की जाति व्यवस्था द्वारा उत्पन्न असमानताओं के खिलाफ उनकी लड़ाई के लिए जाना जाता है। बाबा साहेब की पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में रही हैं। उन्होंने कहा था कि मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाए। हम सबसे पहले और अंत में भी भारतीय हैं। भाग्य में विश्वास रखने के बजाए अपनी शक्ति और कर्म में विश्वास रखना चाहिए। बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने कहा कि बाबासाहेब डॉ अंबेडकर ने हमें संविधान दिया जो आज खतरे में है l विपक्ष की आवाज दबाने के लिये संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है और संविधान का मखौल उड़ाया जा रहा है। आज देश का संविधान खतरे में है, उसको बचाना है, संविधान से हम छेड़छाड़ नहीं होने देंगे l इसलिये संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने वाली मोदी सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलनों की शंखनाद करेंगे l परिचर्चा को राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रांतीय नेता प्रेम प्रकाश शर्मा , जिला राजद के प्रधान महासचिव विपीन सहनी, प्रोफेसर राजेन्द्र भगत , राजद महासचिव ललितेश्वर प्रसाद उर्फ ललन यादव,राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , नगर परिषद के पूर्व सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , वरीय नेता जगदीश राय, रामविनोद पासवान , पूर्व प्रमुख अनिता देवी , बेबी साह, मन्नू पासवान , संजय नायक , राकेश कुमार राय, बौएलाल महतो , सैयद एहसानुल हक चुन्ने, मोo नुरूजोहा कमाल आफो, राकेश कुशवाहा , मोo रूहुल्लाह खान गुड्डू , मोo सना उर्फ चीना, दीपक यादव , मोo आसिफ, अजीत यादव , विक्की शेख , अशोक साह, सुरेश राय, रितेश कुमार पिंकू , जयशंकर ठाकुर , रंजीत कुमार रम्भू , ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , रविन्द्र कुमार रवि, जयशंकर राय, छोटू मंडल , सतीश यादव , सुमन कुमार , धर्मेन्द्र कुशवाहा , विमल पासवान , मोo अजहर मिकरानी, डाo सूरज दास, विश्वनाथ राम, छात्र राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश यादव, मोo शौकत , सैयद फैसल आलम मन्नू , रोशन यादव , पंकज पोद्दार , सैयद शाहनवाज हसीब , मोo बशीर अहमद ,प्रमोद पंडित, मोo आसिफ इकबाल , विपीन कुमार , कक्कू भास्कर ,मोo आफताब आलम, अंकित वर्धन , मनोज कुमार राय, मोo इरफान, मोo राजा,अनिल कुमार गुप्ता , कृष्णा देवी , साम्बरी खातून , पिंकी सिन्हा , मोo ताबिश, मोo परवेज , रामकुमार राय, मिथुन पासवान , राजेश पासवान , अर्जुन पासवान , परमेश्वर पासवान , रमेश राय, महेश्वर महतो , महेश महतो , चंपा देवी , संगीता देवी
संजीव कुमार , नवीन कुशवाहा तथा अमित कुमार ठाकुर ने सम्बोधित किया l

Related posts

बरबीघा नगर परिषद के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं रंगोली तथा रैली के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है

ETV News 24

बिहार का आर्दश,पर्यावरण संरक्षण को लेकर के हरपुर बोचहा के मुखिया प्रेम शंकर सिंह को सम्मानित किया

ETV News 24

पंचायत समिति सभागार में प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ की बैठक

ETV News 24

Leave a Comment