ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार का आर्दश,पर्यावरण संरक्षण को लेकर के हरपुर बोचहा के मुखिया प्रेम शंकर सिंह को सम्मानित किया

 

सामाजिक कार्य एवं लगभग 500 से ऊपर चिकित्सा कैंप करने के लिए चिकित्सकों के द्वारा अपोलो डेन्टल चीनी मिल कैंपस समस्तीपुर के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया।

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक ऐसा भी आदर्श पंचायत है जिसकी सरकार और मनरेगा सुरु करने वाले विद्धानों ने जिस मकसद से इसे सुरु किया उसे हु बहु धरातल पर उतारने वाले जिले के आदर्श पंचायत के आदर्श मुखिया प्रेम शंकर सिंह जी को पंचायती राज के अधिकारियों ने जो सम्मान दिया वो पूरे देश के लिए नजीर है,इस मनरेगा योजना से करने वालो ने उन सभी लाभों को जनता तक पहुचाया जिसकी हक जनता का है।ऐसे महान लोगो को पूरे गांव के लोग ही नही पूरे राज्यभर में इनके कार्यो से प्रेरणा लेने की बात कहते है।
एक नजर में प्रेम बिहार मनरेगा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पटना से चल कर आए हुए पंचायती राज व्यवस्था के अंदर स्वच्छ मन एवं सच्ची निष्ठा से किए गए कार्य एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर के हरपुर बोचहा के मुखिया प्रेम शंकर सिंह को सम्मानित किया गया एवं सामाजिक कार्य एवं लगभग 500 से ऊपर चिकित्सा कैंप करने के लिए चिकित्सकों के द्वारा अपोलो डेन्टल चीनी मिल कैंपस समस्तीपुर के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर डॉ अनुजा, डॉ सुनीता, डॉ सोनाली, डॉदयानिधि आदि चिकत्सक ने भी भाग लिया।

Related posts

संसदीय क्षेत्र के दो लोगों की मौत पर सांसद प्रिंस ने दुःख जताया

ETV News 24

चोरी के छ गाडियों के साथ सात गिरफ्तार देशी कट्टे एव कारतूस बरामद

ETV News 24

समस्तीपुर में रालोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा दलित सेना जिला अध्यक्ष राजा पासवान के अध्यक्षता में भारतीय संविधान के प्रमुख

ETV News 24

Leave a Comment