ETV News 24
खगड़ियाबिहार

पंच सरपंचों को एमएलसी चुनाव का वोटर बनाए सरकार तथा 6 महीने से लेकर डेढ़ वर्ष तक लंबित मानदेय जल्द भुगतान करे प्रशासन व सरकार – किरण देव यादव

खगड़िया

लंबित मानदेय का बीडीओ नाजिर है जिम्मेवार, आंदोलन का दी चेतावनी

प्रखंड अध्यक्षों ने आक्रोश जताते हुए बीडीओ नाजिर को आड़े हाथों लिया

वार्ड सदस्यों का भी लंबे समय से लंबित है मानदेय, जल्द हो भुगतान

जिलाधिकारी महोदय उक्त सवालों पर जल्द ले संज्ञान, मांगों से संबंधित सौंपेंगे ज्ञापन

बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ खगड़िया के जिला अध्यक्ष सह त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के सह संयोजक किरण देव यादव ने जिले के सरपंच, उप सरपंच, पंच तथा वार्ड सदस्यों को 6 महीने से लेकर डेढ़ वर्ष तक लंबित मानदेय भुगतान करने की मांग जिला प्रशासन एवं सरकार से की है।
श्री यादव ने कहा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नाजिर के लापरवाही एवं एवं उगाही के कारण मानदेय लंबित है।
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार एवं पंचायती राज मंत्री तथा जिलाधिकारी से पंच सरपंच को एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने का मांग किया है। चुंकि पंच सरपंच भी त्रिस्तरीय पंचायत का प्रतिनिधि है, इसलिए इससे वंचित रखना लोकतंत्र की हत्या है, वही गांधी जी के सपनों पर कुठाराघात है।
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि एमएलसी चुनाव के वोटर से कल सरपंच को अलग रखना दुर्भाग्यपूर्ण एवं राजनीति से प्रेरित है जिसे पूर्व सरपंच संघ अब बर्दाश्त नहीं करेगी। कहा कि जल्द ही ठोस रणनीति बनाकर आंदोलन का आगाज किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा विगत 5 वर्षों से पंच सरपंच संघ निरंतर उक्त सवालों को लेकर पंच सरपंचों को मानदेय बढ़ाने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, सम्मान सुविधा सुरक्षा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अन्य अधिकार दिलाने के सवाल को लेकर संघर्ष करती रही है। बावजूद इसके सरकार के उदासीन उपेक्षा एवं सौतेला व्यवहार के कारण मांग पूरा नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
सरपंच संघ के महासचिव मनोज कुमार, बरीय उपाध्यक्ष सिंधु प्रसाद, अलौली प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार, खगड़िया अध्यक्ष पीटर कुमार, मानसी बेलदौर अध्यक्ष कुलदीप प्रसाद, गोगरी अध्यक्ष बंटी कुमारी, परवत्ता लंबित मानदेय भुगतान करने की मांग किया अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related posts

उप मुखिया का चुनाव जीतने के बाद शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार

ETV News 24

बीएड नामांकन के लिये चॉइस लिस्ट में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय और ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय का नाम नही होना कोशी के छात्रों के लिये दुखदाई

ETV News 24

सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत ! दो गंभीर रूप से जख्मी, स्थिति नाजुक

ETV News 24

Leave a Comment