ETV News 24
देशबिहाररोहतास

शिवन पंचायत में राजद का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का हुआ आयोजन

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर–स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित शिवन पंचायत के धनेज गांव में शनिवार को बूथ स्तरीय राष्ट्रीय जनता दल द्वारा कार्यकर्ता बैठक का आयोजन समाजसेवी उदय प्रताप सिंह जी कि देखरेख में किया गया. इस कार्यकर्ता बैठक कि अध्यक्षता चंद्रमा कुशवाहा ने किया ।जबकि बैठक का संचालन मो०एहिया अंसारी ने किया. इस राष्ट्रीय जनता दल कि बैठक में उपस्थित राजद के मजबूत विधायक प्रत्याशी सह समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार कि मजबूत पार्टी है. जो कि मौजूद हालत में मजबूत विपक्षी पार्टी भी है. विपक्षी दल के मजबूत नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा इसी साल तय समय पर होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी कि मजबूती के लिए बिहार के प्रत्येक विधानसभा में पंचायत व बूथ स्तरीय कमिटी बनाने का दिशा निर्देश दिया गया था. जिसके बाद हमलोगों ने मिलकर राजद को करगहर विधानसभा में मजबूत बनाने को लेकर सभी पंचायतों में पंचायत व बूथ कमिटी को बनाया गया है।जो रूपैठा पंचायत के जलालपुर गांव में पहला बैठक शुरू हुई. जो कि बारी-बारी से करगहर विधानसभा के प्रत्येक पंचायत में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन हो रहा है और बाकी बचे सभी पंचायतों में किया जायेगा. जिससे पार्टी के सभी पंचायत व बूथ स्तरीय कार्यकर्ता नये उर्जा के साथ अपने-अपने गांवों में जाकर पार्टी के हित में कार्य करें. जिससे आगे आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में राजद करगहर विधानसभा में मजबूती के साथ चुनाव लड़े. तथा सबसे मजबूत पार्टी बनकर उभरे. इस दौरान बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को राजद जिला युवा महासचिव मनोज यादव,प्रखंड युवा अध्यक्ष जयगोपाल यादव,धनजी सिंह, अयोध्या सिंह, पप्पू यादव,इलियास आलम,विजय पटेल सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए पार्टी कि मजबूती हेतु अपनी-अपनी बातें रखी।मौके पर मीडिया प्रभारी संजय यादव,अरशद मियां, चंद्रमा सिंह यादव,उपेंद्र सिंह, राम प्रकाश सिंह, राजनाथ पासवान, रामाकांत साह,सहित सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता समाजिक दुरी का ख्याल रखते हुए उपस्थित थे।

Related posts

शराब कांड का फरार दो आरोपी गिरफ्तार

ETV News 24

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉo राजेंद्र प्रसाद की मनाई गयी पुण्यतिथि

ETV News 24

बीजेपी करेगा सेवा पखवाड़ा आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment