ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार रोकने, कालाधन लाने का वादा करने वाली मोदी सरकार अक्षत- भभूत बांटकर जनता को कर रही गुमराह- धीरेंद्र झा

खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर अंचल- प्रखंड पर किया प्रदर्शन

अक्षत- भभूत नहीं रोजी- रोटी आवास चाहिए- प्रभात रंजन गुप्ता

5 सूत्री मांगपत्र सीओ- बीडीओ को सौंपकर मांग पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर अक्षत-भभूत नही रोजी-रोटी-आवास चाहिए–आजादी, लोकतंत्र और संविधान चाहिए” की नारे लगाते हुए बृहस्पतिवार को खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर तमाम दलित- गरीब- जरूरतमंदों को वास- आवास, राशन- रोजगार, पेंशन, बिजली-पानी-शिक्षा- स्वास्थ्य देने की मांग को लेकर अंचल- प्रखंड मुख्यालय पर जम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान बारी- बारी से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई।
बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव सह भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य का० धीरेंद्र झा ने कहा कि महंगाई, बरोजगारी, भ्रष्टाचार रोकने, कालाधन लाकर सबके खाता में 15-15 लाख रूपये देने, 2022 तक सबको छत का मकान देने की घोषणा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वादा तो पूरा नहीं किये उल्टे अक्षत- भभूत बांटकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। श्री झा ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र एवं संविधान के लिए खतरा है। 2024 में इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने के उद्देश्य से संघर्ष तेज करना होगा।सभा कि अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता की। सभा का संचालन शंकर महतो ने किया। मो० एजाज़, मुकेश कुमार गुप्ता, मो० कयूम, भुखलू साह, नीलम देवी, शिवबालक पासवान, बिरजु कुमार, कैलाश सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीरबा देवी, सुखिया खातुन, रूखसाना खातुन आदि ने सभा को संबोधित किया।सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड के अंदर नलजल योजना का सरकारी राशि का उठाव कर लिया गया लेकिन विभिन्न पंचायतों में मसलन रहीमाबाद वार्ड-1, कस्बे आहर वार्ड-7 समेत दर्जनों जलमिनार अधूरे पड़े हैं। कई जगह बोरिंग भी नहीं गाड़ा गया है। वैसे ऐजेंसी एवं दोषी जनप्रतिनिधियों को चिंहित कर बीडीओ एफआईआर दर्ज करें।
प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता के नेतृत्व में एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल सीओ एवं बीडीओ गौरव कुमार से मिलकर मांगों को पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

Related posts

सुकन्या योजनाओं समेत अन्य डाक योजनाओं की दी जानकारी

ETV News 24

गौतम बुद्ध व दलसिंहसराय टेक्निकल आईटीआई में दीक्षांत समारोह

ETV News 24

राष्ट्र्कवि मैथिली शरण गुप्त जी की पुण्यतिथि मनाई

ETV News 24

Leave a Comment