ETV News 24
देशबिहाररोहतास

शिवसागर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़,संचालक गिरफ्तार

शिवसागर
रोहतास स्थानीय थाने की पुलिस ने रात डिहरा गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है । छापेमारी के दौरान एक अर्ध निर्मित रायफल, कट्टा के दो फायरपिन, ब्रॉश मशीन, ड्रिल मशीन , ग्रैंडर मशीन, पीन, छेनी, हथौड़ी, रिंच, रेती, पेचकस समेत हथियार बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार धंधेबाज ने हथियार खरीदने वाले कई लोगों के नाम का खुलासा किया है। जिसके आधार पर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डिहरा गांव में अवैध हथियार निर्माण के लिए मिनी कारखाना संचालित किया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक टीम बनाकर नन्हक शर्मा के घर पर छापेमारी की गई। जहां मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। मौके से संचालक नन्हक शर्मा पुलिस ने धर दबोचा। उन्होनें बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व से ही अवैध हथियार बनाकर आसपास के गांवों के लोगों को सप्लाई करता रहा है। यह पहले भी अवैध हथियार बनाने व बेचने के मामले में जेल जा चुका है। छापेमारी टीम में चार पुलिस अफसर, एक दर्जन जवान व चौकिदार शामिल थे। गिरफ्तार धंधेबाज को प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि नन्हक ने अवैध हथियार खरीदने वाले कई लोगों का नाम भी बताया है। जिसके आधार पर पुलिस सत्यापन करा छापेमारी शुरू कर दी है। कहा कि जो लोग अवैध हथियार क्रय किए होंगे, उनपर शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन जमसोना व इटवा पंचायत में हुआ

ETV News 24

समस्तीपुर एसपी के रीजन में पुलिस अपराधियों से पैसे लेकर उन्हें बचाने का काम करती है:जाकिर हुसैन

ETV News 24

महिला मुखिया के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर पति को भी पीटा

ETV News 24

Leave a Comment