ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

महिला मुखिया के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर पति को भी पीटा

सासाराम

महिला मुखिया भी सुरक्षित नहीं है. उनके साथ भी छेड़खानी की घटना हो रही है. सासाराम में भी एक महिला मुखिया के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है

विरोध करने पर पति को पीटा

महिला मुखिया के साथ गांव के ही तीन लोगों ने छेड़खानी की है इस दौरान जब उसके पति ने विरोध किया तीनों ने पति की जमकर पिटाई कर दी. महिला मुखिया धनांव पंचायत की मुखिया है. इस घटना के बाद से महिला मुखिया डरी हुई है. पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है

थाना में केस दर्ज

धनांव पंचायत की महिला मुखिया माया देवी ने छेड़खानी करने वालों के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि जब महिला मुखिया ही सुरक्षित नहीं है तो आमलोगों की कौन बात करेंगे. नीतीश कुमार बार-बार पंचायत में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात करते हैं और महिलाओं के आगे बढ़ाने का दावा करते हैं. लेकिन यही जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो वह दूसरों की आवाज कैसे उठाएंगी. बता दें कि बिहार में रोज छेड़खानी, रेप, गैंगरेप और मर्डर की दर्जनों घटनाएं हो रही है. विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है

Related posts

उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में सदस्यों ने खाद कालाबाजारी पर चिंता व्यक्त किया

ETV News 24

तलवारबाजी में सरैयां के अनवार ने जीता कास्य पदक

ETV News 24

रोहतास एसपी ने पूजा पंडालो का लिया जायजा

ETV News 24

Leave a Comment