ETV News 24
नौहट्टाबिहाररोहतास

अधूरा निर्मित आंगनबाड़ी भवन बना पशुओं का डेरा

नौहट्टा संवाददाता

नौहट्टा/रोहतास प्रखंड क्षेत्र के दारानगर में 7 साल पूर्व बना आंगनबाड़ी भवन रह गया अधूरा नहीं है विभाग को ध्यान । दारानगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 आंगनबाड़ी केंद्र बना पशुओं का डेरा । मामले को लेकर ग्रामीणों में है आक्रोश। बता दें कि कुछ लोग द्वारा आंगनबाड़ी भवन अधूरा रहने के कारण पालतू पशुओं को बांधा जा रहा है । साथ ही पशुओं के खाने के लिए भुसा पुआल भी रखा गया है। बता दे जानकारी हो कि लगभग 7 साल से अधूरा बना भवन पशुओं का डेरा बना हुआ है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जिन का पशु बांधा है उनको सूचना दे दी गई है अगर नहीं हटाते हैं तो समस्या को लेकर प्रशासन के पास कंप्लेन किया जाएगा। गौरतलब हो कि यही मामला दारानगर पंचायत के कई सरकारी भवनों का है जहां मवेशी भूसा रखा गया है समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है

Related posts

51वां स्थापना दिवस पर वित्तीय जागरूकता विषय के ऊपर एक क्वीज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में बेलसंडी तारा पंचायत के वार्ड 9 निवासी चंदन सहनी के पुत्र आयुष कुमार (8) की मौत हो गई है

ETV News 24

दीपावली के दिन ताश खेलना सही है या गलत— सुनील कुमार

ETV News 24

Leave a Comment