ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर एसपी के रीजन में पुलिस अपराधियों से पैसे लेकर उन्हें बचाने का काम करती है:जाकिर हुसैन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

विरोध करने पर बेगुनाह लोगों को जेल भेजने का काम करती है। वहीं, समस्तीपुर नगर थाना के एक एसआई मोटी रकम के एवज में आरोपित को बचाने का काम करती है। आपको बता दें कि उपरोक्त आरोप भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मो० जाकिर हुसैन के द्वारा लगाए गए हैं। बताते चलें कि समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर में 4 मई 2022 की रात्रि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मो० जाकिर हुसैन पर बदमाशों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें अपराधियों के द्वारा फायरिंग भी की गई थी। जिसमें भाजपा नेता व उनके परिजन बाल-बाल बच गए थे। जिसके बाद उनके द्वारा घटना में शामिल बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर नगर थाना में आवेदन दिया गया था। जिसमें उन्होंने पांच लोगों को आरोपित किया था। न्याय की गुहार लगाते हुए उनके द्वारा घटना की जानकारी समस्तीपुर सदर डीएसपी, एसपी और बिहार के डीजीपी को दी गई। बावजूद इसके उनके आवेदन के आलोक में कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं, उल्टे उन्हें नगर थाना कांड संख्या 111/22 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और उनके मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इस बाबत मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता जाकिर हुसैन ने उनके कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई पर और समस्तीपुर एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई के ऊपर उन्होंने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि केस के आईओ ने आरोपित से मोटी रकम लेकर आरोपितों को बचाने का काम किया है। उन्होंने समस्तीपुर एसपी को अपराधियों का संरक्षणकर्ता बताते हुए कहा कि समस्तीपुर एसपी के द्वारा जिलेभर के अपराधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोगों का विरोध करने पर समस्तीपुर एसपी के द्वारा शरीफ लोगों को जेल भेज दिया जाता है। उन्होंने सरकार से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Related posts

कसार पंचायत का विकास पहली प्राथमिकता– मारून देवी मुखिया प्रत्याशी

ETV News 24

दोनों थाना क्षेत्र से 6 गिरफ्तार जेल

ETV News 24

अनुमंडलीय अस्पताल में 136 लोगों का हुआ कोरोना जांच

ETV News 24

Leave a Comment