ETV News 24
बिहारशेखपुरा

कसार पंचायत का विकास पहली प्राथमिकता– मारून देवी मुखिया प्रत्याशी

अपने कार्यकाल में बेहतर काम के बदौलत जनता से मिल रहा बहुत सहयोग

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण का नामांकन खत्म हो चुका है। कसार पंचायत से निवर्तमान मुखिया मारून देवी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।नामांकन के दिन उनके समर्थकों की भीड़ प्रखंड कार्यालय पर उमड़ पड़ी ।जहां जिंदाबाद के नारे से पूरा ब्लॉक परिसर गुंजायमान हो गया ।इस मौके पर मुखिया प्रत्याशी के समर्थक और उनके पति नवल किशोर प्रसाद ने कहा कि कसार पंचायत के 10 गांवों में उनके कार्यकाल के दौरान सभी गांवों का विकास किया गया। उन्होंने कहा कि कसार पंचायत में पड़ने वाले कसार करीमाबीघा, सस बहना बलरामबीघा घुसकुरी ईसापुर बिल्हारी,पथलौटिया और महावत पड़ता है ।जहां आपको विकास किये जाने का नजारा दिख सकता है ।उन्होंने कहा कि इस पंचायत में कुल 9775 मतदाता हैं।यहाँ 16 वार्ड में विकास की रोशनी पहुंचाई गई है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर इस बार भी जनता उन पर भरोसा कर जीत का सेहरा बंधवाते हैं तो कसार पंचायत को पूरे जिले में मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा ।

Related posts

समस्तीपुर जिला के काशीपुर से विदेशी शराब के साथ महिला समेत एक कारोबारी गिरफ्तार

ETV News 24

आम बजट छात्र-नौजवान व गरीब विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक है:- रौशन कुमार

ETV News 24

रास्ते भी बात को लेकर हुई दो पक्षों में जमकर मारपीट तीन गंभीर जख्मी एक डीएमसीएच में मौत से जूझ रहा

ETV News 24

Leave a Comment