ETV News 24
देशबिहारसहरसा

पुलिस गश्ती के द्वारा लूटपाट व मारपीट कर रुपए छीनने को लेकर एसपी को दिया आवेदन

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम
सहरसा

नवहट्टा प्रखंड के भेलाही गांव निवासी शंकर पासवान ने बलुआहा पुल (पूर्वी भाग) पर तैनात पुलिस गश्ती के द्वारा लूटपाट व मारपीट कर रुपए छीनने को लेकर आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि मेरे पिता जयराम पासवान डरहार ओपी में चौकीदार के पद पर नियुक्त है। उन्होंने कहा कि 19 जून को रात्रि 11 बजे सहरसा से रामविलास यादव के यहां से मकई बेचकर ट्रैक्टर से बलुआहा पुल से क्रॉस कर रहा था। जैसे ही बलुआहा पुल के पास अचानक ट्रैक्टर के आगे महिषी पुलिस गश्ती दल जिप्सी लेकर घेर लिया पूछताछ करने लगा। मैने सब बात सही सही बताया उसके बाद मुझे जोर जबरदस्ती ट्रैक्टर से उतारकर मारपीट किया और मकई बेचकर जो पैसा करीब चौवन हजार सात सौ पच्चीस रुपए छीन लिया। उन्होंने आरक्षी अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

मधुबनी के बासोपट्टी में एक युवक का मिला शव

ETV News 24

प्रधानमंत्री के संदेश को मां काली भोजनालय ग्राम सुरक्षा समिति  के लोगों ने पालन करने का कार्य किया: सत्य नारायण यादव

ETV News 24

नौआचक, भागवतपुर और बलभद्रपुर महिषी गांव के जरुरतमंद परिवारों के बीच किया ग़या

ETV News 24

Leave a Comment