ETV News 24
देशबिहाररोहतास

प्रधानमंत्री के संदेश को मां काली भोजनालय ग्राम सुरक्षा समिति  के लोगों ने पालन करने का कार्य किया: सत्य नारायण यादव

काली मां भोजनालय ग्राम सुरक्षा समिति डिलियां के कार्यों का दूसरे लोगों ने किया अनुकरण

15 दिन लगातार प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने पर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया विधायक ने

मां काली भोजनालय पर विधायक का भरपूर सहयोग रहा: परमहंस सिंह

मदन
डेहरी ओन सोन रोहतास 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश को हुबहू पालन करने का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिलियां स्थित मां काली भोजनालय ग्राम सुरक्षा समिति वार्ड नंबर 20 के लोगों ने किया है यह लोग असली कोरोना योद्धा हैं, इन को सम्मानित करके आज मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, उक्त बातें स्थानीय विधायक सत्यनारायण नारायण यादव ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट डिलियां स्थित मां काली भोजनालय ग्राम सुरक्षा समिति वार्ड नंबर 20 के बुधवार प्रवासी मजदूरों को प्रतिदिन भोजन पानी वितरित कर रहे  समिति के अध्यक्ष परमहंस सिंह सच्चिदानंद सिंह विश्वजीत सिंह बिरेन्द्र सिंह नीलकमल सिंह पंकज सिंह पुष्कर कुमार करण सिंह संजय सिंह पृथ्वीराज सिंह शिव सिंह बोल बम सिंह संतोष सिंह रिंकू सिंह रोशन पंडित अनुज सिंह राजू सिंह विशाल सिंह अभिजीत सिंह प्रेम सिंह अविनाश सिंह के अलावे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार सफाई कर्मी नरेश राम कोरोना योद्धा  को फूल माला देकर सम्मानित करने के उपरांत कहीं।

उन्होंने कहा कि मां काली भोजनालय ग्राम सुरक्षा समिति न्यू डिलियां के लोगों द्वारा लगातार सुबह से शाम तक प्रवासी मजदूरों को खाने का प्रबंध पीने का प्रबंध के अलावे सुदूर इलाकों में भेजने का प्रबंध लगातार 15 दिनों तक करते रहे हैं । आज यही लोग का कार्य का अनुकरण पूरे जिलों के लोगों ने किया जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने वाले हर प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी लोगों द्वारा वितरित किए जाने लगा  इसका श्रेय मां काली भोजनालय ग्राम सुरक्षा समिति डिलियां को जाता है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का संदेश का हूबहू पालन करने का ग्राम सुरक्षा समिति डिलियां के लोगों ने किया कोरोना  महामारी में असली कोकोरोना   योद्धा यही लोग हैं।

विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भेज नगर के पूर्व अध्यक्ष परमहंस सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवासी मजदूरों को लगातार 15 दिनों से भोजन जल के साथ साथ आवश्यक जरूरतों की वस्तुओं के अलावे उनको गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर ट्रक वर्षों के साथ-साथ पैदल भी अपने ग्राम को प्रस्थान कर रहे हैं भूखे प्यासे मजदूरों को मां काली ग्राम सुरक्षा समिति दुनिया के नौजवानों ने करुणा योद्धा के रूप में उभर कर लगातार सेवा का कार्य कर रहे हैं इन लोगों का कार्य नगर एवं जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है उनका की सबसे बड़ी चीज है प्रवासी मजदूरों को सुदूर इलाकों में भेजने का भी प्रबंध ग्राम सुरक्षा समिति के द्वारा किया गया वही भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष व ग्राम सुरक्षा समिति डिलियां के अध्यक्ष परमहंस सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हुए लाॅक डाउन के कारण दूसरे राज्यों में फते प्रवासी मजदूर अपने गंतव्य स्थान को राष्ट्रीय राजमार्ग से भूखे प्यासे जाते देख कर ग्राम सुरक्षा समिति डिलियां के नौजवान भाइयों आपस में बात कर हम लोगों ने अपने से पूरी सब्जी बनाकर खाना पानी का वितरण शुरु कर दिया हम लोगों ने किसी से भी चंदा नहीं लिया लेकिन लोग अपने आप कुछ न कुछ सहयोग करते रह गए उन्होंने स्थानीय विधायक सत्य नारायण यादव की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मां काली भोजनालय में विधायक का अहम योगदान रहा इन्होंने भरपूर सहयोग के साथ-साथ अपना शारीरिक श्रम भी किया। आज 15 दिन मां काली के हवन पूजा कर खीर पुरी का प्रसाद वितरण किया गया उन्होंने रोशन शिवम विवेक अमन अभिनव राहुल अंकित उपेन्द्र सुरेन्द्र उपेन्द्र शर्मा भगवान राम कन्हैया चौधरी कुश शर्मा दिलदार हुसैन छोटू राज भाजपा के प्रदेश मंत्री अजय यादव शशिभूषण प्रसाद डालमिया उद्योग के ए आर वर्मा रामप्रवेश सिंह कन्हैया सिंह मुन्ना सिंह चुनमुन सिंह पप्पू लाल पप्पू सोनी डिलियां के जितेंद्र सिंह अनुज सिंह अभय सिंह प्रमोद सिंह घनश्याम सिंह मुन्ना सिंह धनंजय सिंह छोटू सिंह डॉ आरडी सिंह प्रदीप कश्यप रवि शर्मा दिलीप शर्मा उपेन्द्र यादव इंदरजीत सिंह ध्रुव सिंह नसीम मिस्त्री चांद खां ललित चित्रकार दशरथ चौहान मुरली मिस्त्री मंटू यादव विजय पासवान पवित्र शर्मा ताजा अंसारी तो सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भोला जी अखिलेश सिंह कमल सिन्हा संजय गुप्ता नगर अध्यक्ष रितेश कुमार सुमित सिंह जिला प्रवक्ता प्रकाश गोस्वामी राकेश सिंह कैमूर औरंगाबाद के जिला प्रभारी अजय यादव के प्रति आभार प्रकट किया। ने कहा कि मां काली भोजनालय अब प्रवासी मजदूरों का आने जाने में कुछ कमी हुआ है बहुत कम लोग आ जा रहे हैं इसलिए प्रवासी मजदूरों के लिए नाश्ता जल का व्यवस्था किया गया है जो लगातार चलता रहेगा।

Related posts

बरही गांव में छठ पर्व हिन्दू मुस्लिम की एकता बनी मिशाल

ETV News 24

27वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए पंकज कुमार प्रियांशु चयनित,नासिक महाराष्ट्र में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर में अनुसूचित जाति के 76 किसानों के बीच 5 किलो का बैग धान बीज पूसा 44 वितरण किया गया

ETV News 24

Leave a Comment