ETV News 24
देशपटनाबिहार

धनरुआ में रोटी और हरी सब्जी के लिए क्‍वारंटाइन सेंटर के प्रवासियों ने किया हंगामा

मसौढ़ी

धनरूआ के रामरूप प्रसाद महाविद्यालय भेड़गावां में बनाए गए प्रखंड स्तरीय क्‍वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने खाने में रोटी नहीं मिलने व हरी सब्जी व चाय की मांग करते हुए मंगलवार को जमकर हंगामा किया ! प्रवासियों का आरोप था कि उन्हें खाने में रोज चावल दिया जा रहा है जिससे उनकी तबियब ख़राब होने की आशंका है ! उनका यह भी आरोप था कि उन्हें रोज सुबह चाय भी नहीं दी जाती और खाने में हरी सब्जी भी नहीं दी जा रही है ! इधर इस बाबत उक्त सेंटर के प्रभारी बनाए गए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि उक्त सेंटर पर आज से प्रवासियों को खाने में रोज शाम रोटी दी जाएगी ! हरी सब्जी की भी व्यवस्था कर दी गई है ! उन्होंने कहा कि उक्त सेंटर पर कुल 87 लोग रह रहे हैं ! सभी के लिए सुबह शाम रोटी बनाना संभव नहीं है ! बाबजूद इसके उन्हें अब रोज शाम खाने में रोटी दी जाएगी ! इधर सहकारिता पदाधिकारी के इस आश्वासन के बाद लोगों का हंगामा शांत हुआ !

Related posts

जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा ब्रीज कोर्स सेन्टर का किया जा रहा है संचालन

ETV News 24

छोटकी चेनारी गांव में आरती देवी नामक एक विवाहिता हत्या कर दी गई

ETV News 24

नोखा थाना मे बिना नंबर के ही चलती है बिहार पुलिस की गस्ती गाड़ी

ETV News 24

Leave a Comment