ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा ब्रीज कोर्स सेन्टर का किया जा रहा है संचालन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यु के सहयोग से जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र अख्तियारपुर, समस्तीपुर के द्वारा सरायरंजन प्रखंड स्थित किसनपुर यू तयसुफ पंचायत के खालिसपुर वार्ड संख्या 2 व 3 मुसहर टोली में अनामांकित एवं छिजीत बच्चों के बीच पठन – पाठन सामग्री वितरण किया गया। क्राई – चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से संचालित ब्रीज कोर्स सेंटर में वैसे बच्चों को पढ़ाने का काम किया जा रहा है जो स्कूल से बाहर हैं, और बालश्रम और कामकाजी हो गये हैं। पढ़ाई – लिखाई से वंचित हैं। पठन – पाठन सामग्री वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना शर्मा और पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार राय नें संयुक्त रूप से कहा कि आज भी मुसहर समुदाय के बच्चे विद्यालय से बाहर हैं, और इनके माता पिता भी इसके प्रति जागरूक नहीं हैं । इन बच्चों को स्कूल से नियमित करानें हेतु माता पिता को जागरूक होना होगा । स्थानीय समुदाय नेता समुद्री देवी, गिरजा देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि जो समाज शिक्षित है वही विकास कर रहा है । मुसहर समुदाय से जितन राम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री भी बने हैं और उनका बेटा संतोष कुमार सुमन विधायक और मंत्री हैं । मुसहर समुदाय के बच्चे को पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ब्रीज कोर्स सेंटर के लिए एक भवन की आवश्यकता पर जोड़ दिया गया । मुसहर समुदाय के बच्चों के लिए मुख्य सड़क से संपर्क पथ, शुद्ध पेयजल तथा बिजली सुविधा उपलब्ध करानें की अपील की गई । स्थानीय सरपंच श्याम साह, वार्ड सदस्य विनय साह नें कहा कि साफ सफाई से शरीर स्वस्थ रहता है और बीमारी से बचाव होता है । ओमप्रकाश राम नें कहा कि जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र का काम बहुत अच्छा है । गरीब बच्चों के लिए ब्रीज कोर्स सेंटर चलाया जा रहा है । इस सेंटर के माध्यम से बच्चों को स्कूल से जोड़ने में सहायता मिलती है । मौके पर ब्रीज कोर्स सेंटर की शिक्षिका शीतल कुमारी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम की कम्यूनिटी सोशल वर्कर वीभा कुमारी, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र से प्रवीण कुमार, किरण कुमारी, बलराम चौरसिया, समुदायिक लीडर द्रोपदी देवी, शांति देवी, शोभा देवी, परमेश्वर सादा, अनुष्का कुमारी आदि मौजूद थे ।

Related posts

देशव्यापी आह्वान पर डीएम के समक्ष किसानों का धरना प्रदर्शन सभा का आयोजन

ETV News 24

दलित- गरीब- प्रवासी मजदूरों को भोजन कराकर लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया गया

ETV News 24

मोकामाघाट में ग्रामीणों ने किया बन्दर का अंतिम संस्कार

ETV News 24

Leave a Comment