ETV News 24
देशबिहारसहरसा

सड़क की गड़बड़ी मामले को लेकर ग्रामीण ने किया पोल खोल…

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम

सिमरी-बख्तियारपुर,सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर के पहाड़पुर गाँव स्तिथ चकभारो पंचायत वार्ड नम्बर-05 में सड़क निर्माण कार्य में हुई गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया । अब आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिस तस्वीर को आप देखने के बाद अंदाजा लगा सकते हैं कि यह सड़क कब बनी है दरअसल महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 7 लाख 65 हज़ार 484 रुपय की लागत से यह सड़क का निर्माण किया गया है इसकी उद्घाटन इसी महीने 10 तारीख को यह सड़क का उद्घाटन किया गया । जब सड़क निर्माण का जायजा लिया तो सड़क को देखने के बाद ऐसा लगता था कि सड़क 10 साल पुरानी सड़क का नजारा दिख रहा था । 11 दिनों के अंदर सड़क की स्थिति ऐसे कैसे हो सकती है? ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश है साथ ही साथ ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उमर खय्याम पर सड़क निर्माण कार्य में हुई धांधली का आरोप लगाया है,साथ ही जाँच का माँग भी किया।

Related posts

100 घंटे बीत जाने के बावजूद मालीनगर एसबीआई सीएसपी संचालक के लूटे 2लाख 75हजार रुपये तीन अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई पुलिस हाथ पैर भांजती समाचार प्रेषण तक खाली। संचालक मनीष कुमार ने शुक्रवार को एसपी के यहां लगाई न्याय की गुहार। परिवार के समक्ष आत्मदाह की नौबत

ETV News 24

विद्युत ऊर्जा चोरी में तीन धाराएं

ETV News 24

पारितोषिक नहीं, मासिक मानदेय चाहिए

ETV News 24

Leave a Comment