ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

100 घंटे बीत जाने के बावजूद मालीनगर एसबीआई सीएसपी संचालक के लूटे 2लाख 75हजार रुपये तीन अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई पुलिस हाथ पैर भांजती समाचार प्रेषण तक खाली। संचालक मनीष कुमार ने शुक्रवार को एसपी के यहां लगाई न्याय की गुहार। परिवार के समक्ष आत्मदाह की नौबत

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर 100 घंटे बीत जाने के बावजूद भी भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सीएसपी संचालक मालीनगर निवासी मनीष कुमार के 2,75000 लुट गए रुपए व लूटने वाले अपराधी का पुलिस को कोई आता-पता नहीं चलने पर पीड़ित सीएसपी संचालक ने पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि 11 मार्च के 12:15 बजे दिन में बख्तियारपुर सुनसान स्थान के समीप घात लगाए अपराधियों ने पीछा कर पैसे से भरे झोले को लूटकर फरार हो गए। चकमेहसी थाने में इसको लेकर 36/24 तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। तीनों अपराधी काले रंग की अपाचे गाड़ी पर थे। आगे आवेदन में दिया गया है कि इसके पूर्व 17 अक्टूबर 2022 को सीएसपी मालीनगर के 7 लाख रुपए अपराधी में लूट लिए थे। अब तक उसका भी कोई सुराग नहीं मिला पुलिस हाथ पैर भाजती रही। वहीं दूसरी और कुशियारी चौक एसबीआई सीएसपी संचालक के भी 3 लाख 50000 रुपए 17 अक्टूबर 22 को लूट गए थे कोई सुराग नहीं । जानकारी सीएसपी संचालक लालदेव साह ने दी। आगे उन्होंने बताया कि माली नगर कुशियारी के पैसा भारतीय स्टेट बैंक शाखा कल्याणपुर से सी एस पी जा रहे थे। मधुरापुर चौक से आगे छीनने की घटना हुई। अब तक कोई आता पता नहीं। वैसे चकमेहसी थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि पुलिस 11 मार्च की घटना उद्वेदन में प्रयासरत है।

Related posts

छठ घाटों का उजियारपुर सीओ और बीडीओ ने चांदचोर करिहारा पंचायत में किया निरीक्षण

ETV News 24

समस्तीपुर के प्रसिद्ध मन्नीपुर मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, गुंबज क्षतिग्रस्त

ETV News 24

वैशाख मास की अंतिम तीन तिथियों का महत्व

ETV News 24

Leave a Comment