ETV News 24
देशबिहारसुपौल

ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना के तहत भारी लूट।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।

ठीकेदारों की मनमानी
सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत कर्णपट्टी चौक से परमेश्वरी घर तक बन रही ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना की है।
लाखों रुपए की लागत से बन रही सड़क निर्माण कार्य में की जा रही है धाँधली।
ग्रामीणों ने बताया की सड़क निर्माण कार्य में ठीकेदारों की चल रही है मनमानी।
सड़क निर्माण कार्य में मिट्टी से मिला बालू का प्रयोग किया जा रहा है।
जो गलत है।
साथ ही सड़क निर्माण कार्य में गिट्टी जो दिया जा रहा है।
उस गिट्टी में भी मिट्टी मिला हुआ है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया की हमलोगों के द्वारा सड़क कार्य में चल रही भाड़ी गड़बड़ी के कारण सड़क कार्य को रोका गया तो ठीकेदारों ने नहीं माना।
उल्टे धमकी भी दे डाली।
बोला काम नहीं रुकेगा जहां जाना है जिसके पास जाना है जाओ।
मुझे कोई परवाह नहीं है।
वहीं सड़क निर्माण कार्य की प्रारंभ तिथि -02/07/2018/-है।
समाप्ति की तिथि-01/07/2019/-है।
लेकिन कार्य जून 2020,में किया जा रहा है।
अब इसी से अनुमान लगाया जा सकता है की बिहार में ठीकेदारों की कितनी मनमानी चल रही है।
सुशासन बाबू के राज में ठेकेदारों को नहीं किसी का डर है।
नाहीं किसी बात का भय।
ठेकेदारों की खूब चल रही है मनमानी।
वहीं ग्रामीण कार्य विभाग स्कूटी से फोन कर सम्पर्क किया गया तो एक बार भी फोन उठाना जरूरी नहीं समझा।
वहीं ग्रामीण कार्य विभाग SDO, विकाश कुमार, से फोन पर सम्पर्क कर सड़क कार्य के बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने ठीक से बात करना मुनासिब नहीं समझा।
साथ ही ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज करने की नसीहत भी दे डाली।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू के राज ठेकेदारों पर क्या कार्यवाही हो पाती है।
या पदाधिकारी की मिली भगत से बात को दबा दिया जाता है।

Related posts

समस्तीपुर डेंटल पहली वर्षगांठ पर निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजन

ETV News 24

देश की बेटीअंकिता सिंह को न्याय मिलें: डॉ शंभू

ETV News 24

सोमनाहा में पीएम विश्वकर्मा योजना का जागरूकता शिविर लगा

ETV News 24

Leave a Comment