ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर डेंटल पहली वर्षगांठ पर निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर डेंटल स्टेशन रोड बंगाली टोला समस्तीपुर के पहली वर्षगांठ पर निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने किया। डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में बताया की यह शिविर का आयोजन समस्तीपुर डेन्टल के स्थापना के पहली वर्षगांठ पर मनाई जा रही है।शिवर में आए हुए सभी मरीजों का निशुल्क दंत परिक्षण किया गया एवम सलाह दी गई। ज्यादातर मरीजों में पायरिया का सिकयात पाया गया, जिसका प्रमुख कारण है सही तरीका से ब्रश करना, और गलत आदत पालना जैसी की तम्बाकू, गुटखा, पानमासला आदि का सेवन करना।इस अवसर पर समस्तीपुर डेंटल के चिकित्सक डॉ दयानंद कुमार बताते हैं कि पिछले वर्ष कोरोना के पहली लहर के समाप्ति के बाद इस क्लीनिक का स्थापना किया गया था, स्थापना का मुख्य उद्देश्य लोगों को दंत एवं मुंह संबंधित समुचित इलाज हो इसी मकसद से इसकी स्थापना की गई थी, विगत 1 वर्ष में सैकड़ों मरीजों का सफल इलाज करने का अवसर प्रदान किया गया। कोरोना महामारी को लेकर के जागरूकता शिविर खास करके अफवाहों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। आज के शिविर के माध्यम से भी हम लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के प्रति प्रेरित किया गया और वैक्सिंन के बारे में गलत अफवाहों से बचने के लिए बताया गया कि, वैक्सीन सुरक्षित है और अवश्य ही अपनी बारी आने पर ले।डॉ संजय सिंह,नीरज कुमार, शुशील कुमार, विद्यानन्द कुमार, कुंदन कुमार आदि ने सहयोग किया

Related posts

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

ETV News 24

खानपुर प्रखंड क्षेत्र के हांसोपुर गांव में दिखा गिद्दरों का आतंक,दर्जनों पशुओं को काटकर किया घायल

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के अजना प्राथमिक विद्यालय की पांचवी वर्ग की छात्रा अजना गांव के वार्ड नंबर 7 सुमन दास की पुत्री शिवानी कुमारी 11 वर्ष का आकस्मिक निधन सोमवार की रात हो जाने से पूरे गांव में शोक की लहर छा गयी

ETV News 24

Leave a Comment