ETV News 24
देशबिहाररोहतास

अमान्य संस्थान के सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षक होंगे सेवामुक्त

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

सासाराम
रोहतास जिले के नोखा प्रखंड के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय पचपोखरी में अमान्य संस्थान के सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षक संतोष प्रसाद को सेवामुक्त करने का पत्र डीईओ प्रेमचंद्र ने जिला परिषद उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन इकाई के कार्यपालक पदाधिकारी को भेजा है।
डीईओ ने बताया कि संतोष प्रसाद स्नातकोत्तर की डिग्री विनायका मिशन विश्वविद्यालय सलेम तमिलनाडु से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इतिहास में हासिल की है। इस संस्थान को यूजीसी द्वारा मान्यता नहीं दी गई, जिस कारण सरकार इसे अमान्य घोषित कर चुकी है। जिससे उक्त शिक्षक का नियोजन गलत है। जिसे देखते हुए नियोजन इकाई को संबंधित शिक्षक को सेवामुक्त करने की अनुशंसा की गई है। कहा कि जिले में कई और ऐसे शिक्षक हैं, जो इस संस्थान के सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे हैं, जिन्हें चिन्हित कर उन्हें भी सेवामुक्त करने की अनुशंसा इकाई से की जाएगी।

Related posts

मथुरापुर ओपी में 22 से 26 सितम्बर तक शस्त्र का सत्यापन किया जाएगा

ETV News 24

संयुक्त संगठन विकास की राह पर विषयक कार्यशाला आयोजित

ETV News 24

evm/vvpat वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया गया

ETV News 24

Leave a Comment