ETV News 24
खगड़ियाबिहार

संयुक्त संगठन विकास की राह पर विषयक कार्यशाला आयोजित

खगड़िया/ बिहार

पीरामल फाउंडेशन के बैनर तले नीति आयोग एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी संस्था का संयुक्त संगठन – विकास की राह पर विषयक कार्यशाला का आयोजन योजना भवन सभागार खगरिया में हुई, जिसका विधिवत उद्घाटन सामूहिक तौर प्रोग्राम मैनेजर प्रभात गौतम, वेदांत मिश्रा, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव, उषा किरण देवी, गांधी फैलोशिप रजिया उमर, राखी कुमारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यशाला का सफल मंच संचालन प्रोग्राम लीडर वेदांत मिश्रा ने किया।
कार्यशाला में 30 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भाग लिया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रोग्राम मैनेजर प्रभात गौतम ने कहा कि नीति आयोग के निर्देश आलोक में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत एनजीओ के संयुक्त संगठन विकास की राह पर विषयक मुद्दों पर चर्चा करते हुए सरकार की योजनाओं को संस्था, सरकार, प्रशासन, मीडिया, महिला समूह युवा समूह किसान समूह, मजदूर समूह, छात्र युवा समूह, मीना मंच, बाल संसद, किशोरी मंच के बीच समन्वय बनाकर धरातल पर उतारने के लिए जागरूक किया जाना ही तथा संकल्प, सेवा, समाधान के मूल भावनाओं को धरातल पर लागू करना ही कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यशाला में प्रोग्राम लीडर राजू कुमार, गांधी फैलोशिप राखी कुमारी रजिया उमर, मोहम्मद शादाब, उमेश नंदन, प्रफुल्ल झा, मोहम्मद वकील सहित स्वयंसेवी महासंघ के महासचिव किरण देव यादव , बासुदेव प्रसाद विधाता, बरसा रानी, राजो देवी, मंजू वर्मा, कमल देवी, रुकमिनी साहा मधुमाला उषाकिरण, मोहम्मद महबूब, कामिनी देवी, रोशन कुमार, मोहम्मद रुहउल्लाह, वीरेंद्र सिंह, राजीव कुमार, रणबीर कुमार , गुड्डू ठाकुर, अरुण वर्मा, आदि ने भाग लिया।
पिरामल संस्था संस्थाओं प्रशासन एवं सरकार के बीच समन्वय बनाने का कार्य खगड़िया में जिला प्रभारी प्रभात गौतम रजिया उमर एवं राखी कुमारी के नेतृत्व में तथा वेदांत मिश्रा पूर्णिया जिला के प्रभार के रूप में सफल नेतृत्व कर रहे हैं।

Related posts

जलजमाव से आवागमन बाधित परेशान

ETV News 24

महापर्व छठ को लेकर घाटों पर किए जा रहे तैयारियों का जिलाधिकारी, योगेंद्र सिंह ने स्थल का किया निरीक्षण

ETV News 24

वीआईपी पार्टी की जिला बैठक हुई आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर

ETV News 24

Leave a Comment