ETV News 24
पटनाबिहार

जलजमाव से आवागमन बाधित परेशान

मसौढ़ी/पटना/बिहार/Etv News 24
मसौढी तरेगनाडीह के वार्ड नंबर 1 स्थित दरगाह के उत्तरी गेट के पास जल जमाव होने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है और लोगों में आक्रोश है। जानकारी के मुताबिक दरगाह के उत्तर में वर्षों पूर्व बिना नाली की एक रोड बनी थी जो अब जर्जर हो गई है। पहले इस सड़क से बरसात का पानी पूरब दिशा में बह जाता था। इस बाबत मोहल्ले के मोहम्मद चांद, विजेंद्र शर्मा, भोला साव, मनीष कुमार, अशोक साव, मनीष कुमार, शंभू सिंह समेत अन्य लोग बताते हैं कि पिछले साल कथित रूप से सात निश्चय योजना के तहत नगर परिषद से उक्त रूप से पूरब मिट्टी की भराई नलजल निकासी का आधा अधूरा काम कर छोड़ दिया गया है, जिससे दरगाह रोड का ऊपरी हिस्सा काफी नीची हो गया है और पानी का निकास बंद हो गया है।नतीजन हल्की सी बारिश होने पर भी वहां जलजमाव हो जाता है, जिससे आवागमन ठप पड़ जाता है। उन्होंने नगर परिषद से इस ज्ञात समस्या का शीघ्र समाधान निकालने की मांग की है कार्यपालक पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन दिया गया है।

Related posts

पोक्सो एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त को जेल

ETV News 24

दो सहोदर भाईयों के परिवारों में हिंसक झड़प पांच जख्मी

ETV News 24

महिलाएं जगा रहीं हैं स्वास्थ्य एवं नसबंदी की अलख

ETV News 24

Leave a Comment