ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिक्रमगंज में बिजली चोरी को ले 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। नगर परिषद बिक्रमगंज में सोमवार को एक टीम गठित कर बिजली बिभाग की अधिकारियों ने बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बिक्रमगंज के कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार ने विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर 5 लोगो पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शीर्ष कंपनी के आदेशानुसार मीटर गुणवत्ता की जांच हेतु घर घर जाकर मीटर की जांच की जा रही है। जिसमे चोरी या मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शांतिनगर बिक्रमगंज में जांच दल द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें अजित कुमार पिता-महेंद्र सिंह द्वारा एल.टी. विस्तारित लाइन से टोंका फंसाकर कर अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही थी। जिससे बिजली विभाग को 69002 रुपये क्षति हुई है। इसके बाद राजू पाल पिता-स्व. चंद्रदेव प्रसाद द्वारा मीटर बाइपास कर अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही थी, जिससे 34799 रुपये की क्षति हुई है। वहीं श्री राम नारायण सिंह द्वारा भी घरेलू परिसर में एल.टी. लाइन से टोंका फंसाकर तथा मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी जिससे विद्युत विभाग को 25038 रुपये साथ ही साथ श्री सिकन्दर सिंह पिता-स्व. केदार सिंह द्वारा मीटर बाईपास कर बिजली चोरी को लेकर 47844 तथा श्री जय प्रकाश पिता-उमा शंकर सिंह द्वारा मीटर बाईपास कर बिजली चोरी को लेकर 32343 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता संतन कुमार कौशल, जेई सिविल अमर सिंह कनीय सारणी पुरूष संजीव कुमार, सोनू कुमार सिंह आदि शामिल थे।

Related posts

अपर अनुमंडल पदाधिकारी 48 घंटे से कम समय मे सुनवाई कर, वृद्धा पेंशन शुरु करने का दिया आदेश

ETV News 24

किसान बिल को लेकर महागठबंधन ने सड़क पर उतरा

ETV News 24

बिहार में मजबूती के साथ दोबारा आएगी एनडीए की सरकार:-भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह

ETV News 24

Leave a Comment