ETV News 24
पटनाबिहार

नरहट ग्राम में दो सौ लोगों ने कराया कोविड से बचाव हेतु वैक्सीनेशन

पटना/बिहार/Etv News 24

पटना जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्र में अवस्थित नरहट ग्राम में आज लगभग दो सौ लोगों ने कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीन लिये । आज के इस कैंप का नेतृत्व पी एच सी मसौढी के यंग इनर्जेटिक डॉ आनन्द जी कर रहे थे । नरहट ग्राम में काफी संख्या में महादलित परिवार के लोग भी रहते हैं । पी एच सी प्रभारी डॉक्टर रामानुज सिंह एवं प्रखंड प्रमुख श्री रमाकांत रंजन किशोर जी के विशेष पहल पर यहां दो बार वैक्सीनेशन का प्रोग्राम आयोजित किया गया। दोनों ही बार गांव के लोग उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि गांव के बहुत से लोग मसौढ़ी व भगवानगंज जाकर पूर्व में वैक्सीन ले चुके थे लेकिन बहुत से लोग खासकर महादलित परिवार के लोग कैंप लगने का इंतजार कर रहे थे। इस संबंध में लोग भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के प्रभारी विश्वरंजन से कैंप लगाने के लिये आग्रह कर रहे थे । आज उनकी मांग पूरी हो गयी । ग्रामवासी स्वास्थ्य विभाग को साधुवाद दे रहे हैं।।

Related posts

समस्तीपुर में 20 अधिकारियों का कटा वेतन, देखें लिस्ट

ETV News 24

दावत ए इफ्तार का आयोजन

ETV News 24

रोहतास में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत

ETV News 24

Leave a Comment