ETV News 24
क्राइमबिहाररोहतास

राशन वितरित करने को लेकर हुई हिंसक झड़प में आठ जख्मी

 

करगहर— थाना क्षेत्र के रुपैठा पंचायत के सहुआर गांव में गुरुवार को राशन उठाव के लिए कतार में खड़े लोगों की जगह अन्य लोगों को राशन वितरित करने के लेकर हुई हिंसक झडप में डीलर सहित आठ लोग बुरी तरह जख्मी हो गए ।जिन्हें प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया डॉक्टरों ने डीलर सहित चार लोगों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि रुपैठा ग्राम पंचायत के सहुआर गांव में जन वितरण प्रणाली की दुकान में मुफ्त राशन का वितरण किया जा रहा था। जिसमें लाभार्थी कतार में खड़े थे ।इस बीच डीलर द्वारा कुछ अपने लोगों को राशन वितरित किया जाने लगा। जिसे लेकर घंटों भर कतार में खड़े लाभार्थियों ने विरोध किया।इस बीच डीलर के भाई सुरेश साह लाभार्थियों को समझाने बुझाने आए लेकिन आक्रोशित लाभार्थियों ने उनकी पिटाई कर बुरी तरह घायल कर दिया । भाई की पिटाई होते थे दौड़े डीलर को भी लाभार्थियों ने नहीं बख्शा ।इस बीच लाभार्थियों ने लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया छतों से ईट पत्थर चलने शुरू हो गए । जिसमें दोनों ओर से 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में डीलर भाई सुरेश साह पुत्र संतोष कुमार और मनीष कुमार गुपुत साह तथा लाभार्थियों में गुप्ता, गुड्डू कुमार गुप्ता। प्रमोद कुमार। ,राकेश कुमार गुप्ता और विंध्याचल साह शामिल है ।

Related posts

दुग्ध उत्पादक विक्रेता संघ के बैनर तले शुद्ध पनीर निर्माण विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ETV News 24

1981 जेल गोलीकांड के शहीदों की याद में जन संकल्प सभा

ETV News 24

समस्तीपुर के दवा दुकानदारों को करना होगा ये काम, नहीं तो होगी कार्रवाई

ETV News 24

Leave a Comment