ETV News 24
बिहारशेखपुरा

जिले सभी क्वारेंटीइन सेंटर से प्रवासी मजदूर स्वस्थ पाए प्रशासन के द्वारा वाहन के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाया गया

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में सभी प्रखंड स्तर पर 25 क्वारेंटाइन केंद्र संचालित हैं जिसमें करीब तीन हजार प्रवासी नागरिक निवास कर रहे हैं ।इसके अलावे पंचायत स्तर पर 80 केंद्र संचालित हैं।जिसमें करें दो हजार से अधिक प्रवासी नागरिक निवास कर रहे हैं।सभी प्रवासी नागरिकों को रहने खाने-पीने की जिला प्रशासन के द्वारा उत्तम व्यवस्था की गई ।सभी प्रवासी नागरिकों को डिग्निटी दिया गया है। जिसमें बर्तन के अलावे, अंग वस्त्र सैनिटाइजर ,मास्क आदि रहता है। आपदा के द्वारा अब सभी प्रवासी नागरिकों को सोने के लिए दरी उपलब्ध कराई जा रही है। गौरतलब है कि सभी केंद्रों पर स्थानीय अधिकारी एवं वरीय अधिकारी के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। आज विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्रों से 14 दिनों की अवधि पूर्ण करने वाले 1 सौ 50 प्रवासी नागरिकों को विदाई समारोह आयोजित की गई उन्हें 7 दिनों के लिए उनके घरों में होम कोरनटाइम के लिए भेजा जाएगा सभी प्रवासी नागरिकों से शपथ पत्र भरा गया है कि 7 दिनों तक वे अपने घरों में होम क्वारंटाइन में रहेंगे।
इसमें शेखोपुर सराय तीन शेखपुरा 68, चेवाड़ा 9, घाट कुसुंबा 10 ,अरीअरी 35 ,बरबीघा 25, प्रवासी नागरिक की आज विदाई दी गई। अभी तक जिला के विभिन्न क्रोम क्वारांटाइन केंद्रों से 5 सौ 19 प्रवासी नागरिकों को विदाई दी गई है सभी प्रवासी नागरिकों को मेडिकल चेकअप किया गया और स्क्रीनिंग भी की गई सभी प्रवासी मजदूर स्वस्थ पाए गए। जिला प्रशासन के द्वारा वाहन के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाया गया।इसके पूर्व इन केंद्रों पर विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें फूलों की वर्षा और ध्वनियों से सबको स्वागत करते हुए विदाई दी गई।

Related posts

महापर्व छठ को लेकर घाटों पर किए जा रहे तैयारियों का जिलाधिकारी, योगेंद्र सिंह ने स्थल का किया निरीक्षण

ETV News 24

शिव कथा में पहुंचे सुभाषचंद्र यादव को किया गया सम्मानित

ETV News 24

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

ETV News 24

Leave a Comment