ETV News 24
बिहारसुपौल

आईशोलेशसन सेंटर पर प्रवासियों की देख रेख में डटे कर्मचारी

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत मिरजवा आईशोलेशसन सेंटर की है।प्रवासियों ने बताया की पहले खाने पीने की दिक्कत थी।लेकिन अब खाने पीने की दिक्कत नहीं है।मिरजवा आईशोलेशसन सेंटर की सभी विधि व्यवस्था अब ठीक है।हालांकि कुछ प्रवासियों को चादर नहीं मिली है।वहीं आईशोलेशसन सेंटर पर राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार झा,के द्वारा काम पर लगाए गए बीरबल यादव,ने बताया की आईशोलेशसन सेंटर की विधि व्यवस्था ठीक चल रहा।सप्ताह में खाना भी बदल कर दिया जा रहा है।साथ ही प्रवासियों को जो भी कमी है उसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।वहीं आईशोलेशसन सेंटर में रह रहे प्रवासियों में खुशी देखी गई।

Related posts

सुपौल DSP, को मिली बड़ी कामयाबी। दो महिला सहित 13,देशी शराब कारोबारी गिरफ्तार

ETV News 24

सड़क दुर्घटना में एक ब्यक्ति की मौत , चार महिला घायल

ETV News 24

समस्तीपुर :श्रीराम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में भगवायोद्धाओ ने रक्तदान कर उत्सव मनाया गया

ETV News 24

Leave a Comment