ETV News 24
Other

शराब बंदी का उड़ रहा है मख़ौल

तिलौथू /रोहतास

तिलौथू बाजार जगदेव चौक समीप पंजाब नेशनल एटीएम के सामने डेहरी- तिलौथू मुख्य पथ पर शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने लागतार 3 घण्टो तक जमकर हंगामा किया । जिसके बाद राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने नशे में धुत व्यक्ति को समझाने की कोशिश कि, तो उन लोगों को गाली गलौज करने लगा। उसके कुछ घंटे बाद डेहरी -तिलौथू मुख्य पथ पर सो गया ।जिसके कारण 10 मिनट तक आवागमन बाधित हो गया। उसके बाद कुछ बुद्धिजीवी लोगों के द्वारा नशे में धुत व्यक्ति को सड़क के किनारे किया गया। जिसके बाद आवागमन चालू हुआ ।गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू होने के बावजूद भी तिलौथू में शराब का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। वहीं प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई हैं । खबर लिखे जाने तक शराबी सड़क के किनारे पड़ रहा।

Related posts

ऑटो पलटने से एक वृद्ध की मौत ,बासा के पास पलटा

admin

मुंगेर के तेलिया तालाब के पास एम भी आई टीम के द्वारा बस विशेष जांच अभियान चलाया गया

ETV NEWS 24

जब्त कार केसरिया के पर्यटक भवन में कैसे पहुंची, जब्त कार का उपयोग करते हैं पदाधिकारी

ETV NEWS 24

Leave a Comment