रोहतास
आए दिन ऑटो पलटने की सूचना मिल रही हैं ।अभी कुछ दिन पहले भी करवनदिया रोड में ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बिना लाइसेंस के नाबालिग बच्चे ऑटो चला रहे हैं और काफी तेज गति से चला रहे हैं। जिस कारण दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया है ।यहां तक कि लोग जान जोखिम में डालकर ऑटो की सवारी कर रहे है।हर वक्त मन में भय बना रहता है। हालांकि आटो चलने से एक सुविधा बढी है ।लोगों को आने जाने में परेशानी कम हुई है। लेकिन बिना नियंत्रण के आटो चलाया जा रहा है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासा के नजदीक एक ऑटो के पलट जाने से बाशा गांव की एक महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि बाषा गांव की उक्त महिला कुसमा देवी उस ऑटो पर सवार थी जो काफी तेज गति से जमुहार की ओर जा रहा था। गति तेज होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उसी में कुसुम देवी नामक महिला नीचे दब गई ।जिस कारण उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है ।अन्य 7 लोग इस दौरान घायल हो गए। उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ऑटो पलटने से नीचे दब जाने के कारण महिला की मौत हो गई। दो घायलों का इलाज निजी अस्पताल में करा कर भेज दिया गया।