ETV News 24
Other

ऑटो पलटने से एक वृद्ध की मौत ,बासा के पास पलटा

रोहतास
आए दिन ऑटो पलटने की सूचना मिल रही हैं ।अभी कुछ दिन पहले भी करवनदिया रोड में ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बिना लाइसेंस के नाबालिग बच्चे ऑटो चला रहे हैं और काफी तेज गति से चला रहे हैं। जिस कारण दुर्घटनाओं में इजाफा हो गया है ।यहां तक कि लोग जान जोखिम में डालकर ऑटो की सवारी कर रहे है।हर वक्त मन में भय बना रहता है। हालांकि आटो चलने से एक सुविधा बढी है ।लोगों को आने जाने में परेशानी कम हुई है। लेकिन बिना नियंत्रण के आटो चलाया जा रहा है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासा के नजदीक एक ऑटो के पलट जाने से बाशा गांव की एक महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि बाषा गांव की उक्त महिला कुसमा देवी उस ऑटो पर सवार थी जो काफी तेज गति से जमुहार की ओर जा रहा था। गति तेज होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उसी में कुसुम देवी नामक महिला नीचे दब गई ।जिस कारण उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है ।अन्य 7 लोग इस दौरान घायल हो गए। उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ऑटो पलटने से नीचे दब जाने के कारण महिला की मौत हो गई। दो घायलों का इलाज निजी अस्पताल में करा कर भेज दिया गया।

Related posts

संत मैरीज स्कूल मसौढ़ी में एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2019 का भव्य आयोजन

ETV NEWS 24

अनुमंडलीय अस्पताल मसौढी में चिकित्सा सेवा को चुस्त दुरुस्त और बेहतर बनाने को लेकर बैठक

ETV NEWS 24

शेखपुरा जिले में कोरोना वायरस वर्तमान संक्रमण के नए पॉजिटिव केस सामने आने से जिले में हड़कंप मच गया

admin

Leave a Comment