रोहतास/बिहार
सासाराम के मालवार टोल प्लाजा पर फास्टैग व्यवस्था 15 दिसंबर से शुरू होने वाली है। सिर्फ एक लाइन को साधारण लेन की तरह रखा गया है । बाकी सभी को फास्ट टैग कर दिया गया है। फास्टटैग में एक चिप्स लगा रहता है जिस कारण पहले ही पहुंचने के पहले गाड़ियों का पूरा डिटेल पता चल जाएगा और जहां 3 मिनट 4 मिनट तक एक गाड़ी का टिकट काटने में लगता था वह मात्र सेकंड में पूरा हो जाएगा। अगर फास्ट टैग वाली गाड़ियां साधारण लाइन में घुसते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा ।