ETV News 24
Other

टोल प्लाजा पर 15 दिसंबर से फास्टटैग से पर होंगी गाड़ियां, मिनटो की जगह सेकंडो में लगेगा समय

रोहतास/बिहार
सासाराम के मालवार टोल प्लाजा पर फास्टैग व्यवस्था 15 दिसंबर से शुरू होने वाली है। सिर्फ एक लाइन को साधारण लेन की तरह रखा गया है । बाकी सभी को फास्ट टैग कर दिया गया है। फास्टटैग में एक चिप्स लगा रहता है जिस कारण पहले ही पहुंचने के पहले गाड़ियों का पूरा डिटेल पता चल जाएगा और जहां 3 मिनट 4 मिनट तक एक गाड़ी का टिकट काटने में लगता था वह मात्र सेकंड में पूरा हो जाएगा। अगर फास्ट टैग वाली गाड़ियां साधारण लाइन में घुसते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा ।

Related posts

पूर्व एमएलसी अनुज सिंह के डाइनामाइट से घर उड़ाने बाला दो नक्सली डुमरिया थाना के पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV NEWS 24

लखनऊ गोल्फ क्लब ने कोविड केयर फंड में दी 50 लाख की मदद

admin

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

admin

Leave a Comment