ETV News 24
Other

सामाजिक_क्रांति_के_जनक_हैं_गुरु_डॉ_एम_रहमान– मंगल पांडे

पटना।10जनवरी।बिहार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मंगल पांडे ने आज राजधानी पटना के मछुआ टोली अवस्थित महाराणा प्रताप भवन में गुरु डॉ एम रहमान के 46 वे जन्म दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक और शैक्षणिक के प्रति समाज में नई दिशा देकर गुरु रहमान ने मिसाल कायम किया है. कलम क्रांति का आगाज के माध्यम से यह सामाजिक चेतना भी फैला रहे हैं ऐसे व्यक्ति समाज में अनुकरणीय है. इससे पहले वेद व कुराण के ज्ञाता व अदम्या अदिति गुरूकुल के संस्थापक गुरु डॉ एम रहमान के 46 वेे जन्म दिन के अवसर पर दिनांक 10 जनवरी 2020 (गुरूवार) को पटना के मछुआटोली में महाराणा प्रताप भवन के प्रागण में 300 छात्रों ने पीएमसीएच को सामूहिक रक्तदान व 200 छात्रों ने दिघिचि देहदान अभियान के तहत अंग दान का संकल्प लिया।इस अवसर पर कलम क्रांति अभियान की शुरुआत की गई।अदम्या अदिति गुरूकुल व दिधिचि देहदान अभियान समिति(बिहार) के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।संस्थान के निदेशक मुन्ना जी ने आगत अतिथियो का स्वागत किया ।

इससे पहले गुरू रहमान ने देशभक्ति का शपथ दिलाई व छात्रों से शराब बंदी दहेज बंदी का संकल्प दिलाया।आयोजित कार्यक्रम में दिघिचि देहदान के विमल जैन डॉ विभूति डॉ सुभाष प्रसाद डॉ राजीव सिंह संस्थान के शिक्षक शशि कुमार सिंह, डॉ राजकुमार सिंह अमरजीत सुबोध कुमार मिश्रा शशांक शेखर कुणाल सिंह प्रवीण कुमार धीरज उपाध्याय विनोद शुक्ला मुन्ना जी पुनपुन यादव नीतू गुप्ता फर्रुखाबाद प्रदीप शाहिद राकेश विश्व सनातन संसद के डॉक्टर विजय राज सिंह शैलेश कुमार सिंह पटना ग्रीनहाउसिंग के भूषण कुमार सिंह बबलू रूपेश पाठक बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह हरेंद्र सिंह अनूप नारायण सिंह अरविंद कुमार पियूष कुमार जितेंद्र कुमार गुप्ता समेत पीएमसीएच पटना व महावीर कैंसर संस्थान बिहार के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। आजाद अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक मुन्ना जी ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विगत वर्ष 200 से ज्यादा जरूरतमंदों को संस्थान के द्वारा ब्लड उपलब्ध करवाया गया था।

Related posts

राम जन्मभूमि ट्रस्ट अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास तबियत बिगड़ी

ETV News 24

राज्यसभा उम्मीदवारों पर टिक गयी है तेजस्वी की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी

admin

जहां भागवत की कथा होती है भगवान वहीं विराजते हैं-स्वामी प्रभंजनानंद शरण जी

admin

Leave a Comment