ETV News 24
Other

स्थानीय विधायक रेखा देवी पर स्थल चयन में मनमानी करने का लगा आरोप

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

धनरुआ की पभेड़ा पंचायत में पभेड़ा-सीरिया पथ स्थित खलसा खंधा में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई है। इसको लेकर गुरुवार को पभेड़ा बाजार में पंचायत की मुखिया माधुरी देवी की अध्यक्षता में जन पंचायत सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुखिया समर्थकों ने स्थानीय विधायक रेखा देवी पर स्थल चयन में मनमानी करने का आरोप लगा उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला जला अपना विरोध प्रकट किया। जन पंचायत सभा को संबोधित करते हुए मुखिया माधुरी देवी व राजद कार्यकर्ता अनिल कुमार रेडबिगहा ने कहा कि पभेड़ा पंचायत के तमाम पंचायत प्रतिनिधि व समस्त ग्रामीणों की एक राय है कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण पभेड़ा-सीरिया पथ स्थित खलसा खंधा की आम गैरमजरुआ जमीन पर हो लेकिन स्थानीय विधायक मनमाने तरीके से इसका निर्माण यहां न कराकर पभेड़ा हाईस्कूल की अतिक्रमित जमीन पर कराना चाहती हैं

विधायक रेखा देवी ने बताया कि हाईस्कूल पभेड़ा के पास 1344 प्लाॅट में करीब 76 डिसमिल जमीन जो आम गैरमजरुआ है उसमें करीब 56 डिसमिल जमीन उपलब्ध है। जबकि पंचायत सरकार भवन के लिए 49 डिसमिल जमीन ही चाहिए। विधायक ने यह भी कहा कि उक्त जमीन पर पूर्व से ही पंचायत भवन बना है जो फ़िलहाल जीर्णशीर्ण हालत में है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी

Related posts

सफूरा ज़रग़र समेत सीएए विरोधी आंदोलन की नेत्री की रिहाई की मांग पर ऐपवा ने दिया धरना

admin

#डुमरी_बुजुर्ग_की_कराती_माई

admin

एसडीपीओ ने दलितों के बीच किया खाद्यान्न सामग्री का वितरण

admin

Leave a Comment