ETV News 24
Other

मुंगेर के तेलिया तालाब के पास एम भी आई टीम के द्वारा बस विशेष जांच अभियान चलाया गया

मुंगेर/बिहार

मुंगेर के तेलिया तालाब के पास एम. भी. आई. चंद्र प्रकाश ने कई बसों को रोककर टैक्स, फिटनेस, पॉल्यूशन ,स्पीड डिवाइस ,रिफ्लेक्टिव टेप ,जैसे कई बिंदुओं की जांच की इस बस विशेष जांच अभियान में जिन बसों के पास कागजात नहीं मिले उसे नोटिस देकर 2 दिन के अंदर अपना सारा कागजात जांच करवाने का निर्देश दिया। सड़क पर कई बार ऐसा देखा गया है की बस 80 ,100 की रफ्तार में गुजरती है जिससे एक्सीडेंट होने की खतरा होती रहती है। अगर बसों में स्पीड डिवाइस लगा दिया जाए तो बस कंट्रोल से बाहर नहीं जा पाएगी। जिससे दुर्घटना पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है।

Related posts

नहीं रहे माले सह किसान नेता देवनारायण सिंह, माले ने श्रद्धांजलि सभा कर दिया श्रद्धांजलि

ETV NEWS 24

केशवचक में हुई मारपीट के मामले में दो महिला समेत चार आरोपित बंदी,दूसरे पक्ष ने भी की लिखित शिकायत

admin

भारत बन्द को लेकर टिकारी में भी लोगो ने टिकारी पंचानपुर मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध जताया

admin

Leave a Comment