
मुंगेर/बिहार
मुंगेर के तेलिया तालाब के पास एम. भी. आई. चंद्र प्रकाश ने कई बसों को रोककर टैक्स, फिटनेस, पॉल्यूशन ,स्पीड डिवाइस ,रिफ्लेक्टिव टेप ,जैसे कई बिंदुओं की जांच की इस बस विशेष जांच अभियान में जिन बसों के पास कागजात नहीं मिले उसे नोटिस देकर 2 दिन के अंदर अपना सारा कागजात जांच करवाने का निर्देश दिया। सड़क पर कई बार ऐसा देखा गया है की बस 80 ,100 की रफ्तार में गुजरती है जिससे एक्सीडेंट होने की खतरा होती रहती है। अगर बसों में स्पीड डिवाइस लगा दिया जाए तो बस कंट्रोल से बाहर नहीं जा पाएगी। जिससे दुर्घटना पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है।