ETV News 24
Other

बिहार के डीजीपी पायलट धाम में जब दिखा रहे होते हैं झंडी तभी कानून के सिपाहियों ने नटवार में दिखाया कानून को ठेंगा

सासाराम /बिहार

रोहतास जिला के सबसे बड़े प्रखंड दिनारा के अंतर्गत नटवार बाजार में बिहार पुलिस के तीन सिपाहियों ने कानून को दिखाया ठेंगा हुआ यह कितीनों सिपाही बिक्रमगंज से नटवार की तरफ एक होंडा मोटरसाइकिल पर 3 सिपाही एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिना हेलमेट लगाए सड़क पर हवा से बातें करने के सामान मोटरसाइकिल से सफर कर रहे थे बिक्रमगंज से परिधि समाचार के पत्रकार अपनी कार द्वारा तीनों सिपाहियों को पीछा करते आ रहे थे परंतु इतनी तेज गति मोटरसाइकिल की थी की उन लोगों से मुलाकात नहीं हो पाती थी परंतु नटवार बाजार में आते ही बाजार में जाम की समस्या के कारण तीनों सिपाहियों की मोटरसाइकिल जाम के कारण कुछ चाल कम हुई तभी परिधि समाचार के छायाकार दौड़कर तीनों सिपाहियों की बाइक चलाते हुए बिना हेलमेट का फोटो लिए पहले तो कैमरा देखकर फोटोग्राफर पर सिपाही लोग कुछ कहना चाहते थे परंतु प्रेस आई कार्ड देखते हुए चुप हो गए अब उन लोगों से यह सवाल करनी चाहिए प्रशासन के मुखिया गुप्तेश्वर पांडे को कि क्या यही तुम्हारा कानून है जब देश के कानून की हिफाजत करने वाले ही कानून तोड़ रहे हैं तो आम जनता के साथ कानून की क्या ख्याल रखेंगे परिधि समाचार गुप्तेश्वर पांडे जी से आग्रह करता है कि ऐसे लोगों की चालान के साथ-साथ करवाई करनी अति आवश्यक है इस शीतलहर में कड़कड़ाती ठंड में तीनों सिपाही बिना हेलमेट के किस तरह से अपनी मोटरसाइकिल इतनी तेज चला रहे थे की लोग देखकर हैरान रह जाते थे साल 2019 जब अंतिम दौर में था तभी बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पायलट धाम में हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया किंतु उनके सिपाही पुराने साल को अलविदा कहने में तथा नए साल के आने के इंतजार में अपनी सारी नियम कानून भूलकर कानून के रखवाले कानून को ही ठेंगा दिखा दिए मानो जैसे कि उनकी कोई शिकायत करने वाला या कोई उनको चालान काटने वाला है ही नहीं आखिर कब तक उड़ाते रहेंगे कानून की धज्जियां पुलिस वाले

Related posts

13 जनवरी को जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा होगा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

admin

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयन्ती को लेकर मसौढ़ी फुटबाल क्लब ने कज बैठक

ETV NEWS 24

सीयूएसबी के विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रस्तरीय आरबीआई पॉलिसी चैलेंज – 2020 जीती

admin

Leave a Comment