ETV News 24
Other

सीयूएसबी के विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रस्तरीय आरबीआई पॉलिसी चैलेंज – 2020 जीती

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों के टीम ने राष्ट्रीयस्तर की “आरबीआई पॉलिसी चैलेंज – 2020″ प्रतियोगिता के छेत्रिय राउंड में जीत दर्ज की है | जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो० मुदस्सीर आलम ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री आतिश कुमार दाश के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने आरबीआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता के बिहार छेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है | उन्होंने बताया कि सीयूएसबी के एमए इकोनॉमिक्स के विद्यार्थियों की टीम में अतहर इमाम रज़ा, अनुराधा, शेओ रामा और अतुल कुमार शामिल थे जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ लेख लिख कर प्रतियोगिता में बाज़ी मारी | ज्ञात हो कि सीयूएसबी ने पिछले तीन वर्षों में लगातार तीसरी बार इस प्रतियोगिता को जीत कर हैट्रिक लगाई है | माननीय कुलपति प्रोफेसर हरिशचन्द्र सिंह राठौर ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी है तथा विभाग के अध्यक्ष एवं प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन के लिए सराहना की है उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा अर्जित ऐसी सफलताओं से विवि का मान बढ़ता है साथ – ही – साथ दूसरे छात्र – छात्राएँ भी इससे प्रेरित होते हैं।

प्रतियोगिता के संबंध में ज़्यादा जानकारी देते हुए समनवयक श्री आतिश कुमार दाश ने बताया कि उनकी टीम ने छेत्रिय राउंड में ” नॉन-बैंकिंग फाइनेंस इन इंडिया : रेगुलेटरी चैलेंजेज एंड कंसर्नस ” विषय पर लेख लिखा था ।लेख के शीर्षक और उसके सन्दर्भ में दिए गए तथ्यों एवं तर्क को निर्णायक मंडल (जजों) ने काफी सटीक पाते हुए प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया ।उन्होंने बताया विजेता टीम आगामी 14 फ़रवरी 2020 को कोलकाता में ज़ोनल राउंड प्रतियोगिता में शामिल होगी और अगर वहाँ टीम जीत दर्ज करने में सफल होती है तो मुंबई में राष्ट्रीय राउंड में उन्हें शामिल होने का अवसर मिलेगा मुंबई में ही छेत्रिय एवं ज़ोनल राउंड के विजेताओं को पुरुस्कार के रूप में नक़द राशि दी जाएगी ।राष्ट्रीय राउंड को जीतने वाली टीम को 1 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा तथा आरबीआई के साथ 3 महीने के इंटर्नशिप का मौक़ा भी मिलेगा।
अगले दौर में उत्कृष्ठ प्रदर्शन देने के लिए विद्यार्थियों एवं उनके मार्गदर्शक श्री आतिश कुमार दाश को माननीय कुलपति के साथ-साथ विभागध्यक्ष प्रोफेसर शंकर कुमार भौमिक, डॉ० आर० के० कुम्भार, डॉ० अबोध कुमार, डॉ० रिकिल चिरमांग और डॉ० संजय कुमार ने शुभकामनाएँ दी हैं।

Related posts

नेहरू युवा केंद्र द्वारा हुआ पड़ोस युवा संसद का आयोजन

ETV NEWS 24

लॉकडाउन ड्यूटी पर तैनात रहने वाले जवानों के लिए केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा पानी, चाय एवं बिस्किट की व्यवस्था

admin

महिला हेल्पलाइन में युवक ने खाया जहर हालत गंभीर

admin

Leave a Comment